माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन लूमिया 650 पेश कर सकती है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को एक थर्ड-पार्टी ऑनलाइन शोपिंग साइट पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी गई है. इसके साथ हैंडसेट को यूनाइटेड किंगडम में प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया है.
आपको बता दें कि, MobileFun UK वेबसाइट पर इस स्मार्टफ़ोन को लिस्ट किया गया है. यहाँ इस स्मार्टफ़ोन का काले रंग का वेरिएंट नज़र आ रहा है. इसके साथ ही यहाँ माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 स्मार्टफ़ोन की कीमत और कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. साइट पर स्मार्टफोन की कीमत 199 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब Rs. 19,400) होगी. जहां तक स्पेसिफिकेशन का सवाल है, तो LTE को सपोर्ट करने वाले इस हैंडसेट में 5-इंच की HD IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि यह स्मार्टफ़ोन 1.1GHz क्वाड-कोर चिपसेट और 1GB रैम से लैस है.
इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि, विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. लिस्टिंग के मुताबिक, लूमिया 650 के यूज़र को 30GB वनड्राइव क्लाउड स्टोरेज मुफ्त मिलेगी. हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ V4.1, GPS और माइक्रो-USB कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं.
इस स्मार्टफ़ोन के वजन 150 ग्राम है. माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 में 2000mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसमें माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र, वर्ड फ्लो कीबोर्ड और रियल टाइम लाइव टाइल्स भी होंगे.
इस स्मार्टफोन को को लेकर यह पहली बार कोई खबर नहीं आई है इससे पहले इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स को लेकर कई खबरें आ चुकी हैं, जिनमें कहा गया है कि लूमिया 650 विंडोज 10 पर काम करेगा. साथ ही इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले के साथ क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ साथ LED फ़्लैश और 8MP का रियर एवं 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने वाला है. फ़ोन में आपको 2000mAh क्षमता की बैटरी भी मिलेगी.
इसे भी देखें: वीवो Y51L स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 11,980
इसे भी देखें: हुवावे ऑनर 5X और होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन लॉन्च