शाओमी के आने वाले फोंस में आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और स्काइप मिलने वाला है बता दें कि शाओमी के फोंस में इन्हें शामिल करने के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक नई डील कर हस्ताक्षर किये हैं.
शाओमी के आने वाले फोंस में आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और स्काइप मिलने वाला है बता दें कि शाओमी के फोंस में इन्हें शामिल करने के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक नई डील कर हस्ताक्षर किये हैं. जिसके बाद यह संभव हो पायेगा. इस बारे में शाओमी के VP ह्यूगो बारा ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
इस डील के अनुसार, शाओमी अब सितम्बर 2016 से अपने आने वाले फोंस में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और स्काइप को शामिल करेगा. इन डील में कुछ ऐसे फोंस भी शामिल है जो लॉन्च हो गए हैं जैसे शाओमी Mi5, Mi max, Mi 4s, redmi note 3 और आने वाले बजट स्मार्टफ़ोन रेड्मी 3 में भी इसे शामिल किया जाएगा.
शाओमी ने कहा है कि, हम माइक्रोसॉफ्ट के साथ इससे पूरा करने में जुटे हैं, और जल्द ही यह संभव भी हो जाएगा.”
इसके अलावा इस डील के बारे में बात करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि, “लोग अपनी पसंद के फोंस में वो सभी ऐप्स चाहते हैं जो वह काफी समय से इस्तेमाल करते आ रहे हैं और जिनसे उनका काम आसान हो जाता है. और इस साझेदारी में आपको वही मिलने वाला है.”