उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC 2.45GHz क्लोक्ड, 4/ 6GB रोम और 128GB इंटरनल मेमोरी से लैस होगा.
Micromax भारत में अगले 28 दिन में अपने स्मार्टफ़ोन की नई सीरीज़ लॉन्च करने वाला है. यह नई सीरीज़ इनफिनिटी सीरीज़ कहलाएगी. इस फोन में 9:18 की कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद रहेगी. और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!
रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोमैक्स अगस्त के आखिर तक अपनी इनफिनिटी सीरीज़ का प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. इस फ़ोन में 5.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले 9:18 रेश्यो के साथ उपलब्ध होगी और यह Samsung Galaxy S8 के मुकाबले सस्ती कीमत में उपलब्ध होगा. माइक्रोमैक्स भारत की पहली ऐसी फ़ोन निर्माता कंपनी है जो इनफिनिटी डिस्प्ले और 9:18 रेश्यो उपलब्ध कराएगी. LG पहला ऐसा ब्रांड है जिसने LG G6 में यह रेश्यो उपलब्ध कराया था, हालाँकि, LG G6 में कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद नहीं थी. इसके अलावा Samsung के नए फ्लैगशिप Galaxy S8 और Galaxy S8+ में इनफिनिटी डिस्प्ले मौजूद है और यह 18:5:9 के रेश्यो के साथ आता है.
अगर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए, तो उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC 2.45GHz क्लोक्ड,4/ 6GB रोम और 128GB इंटरनल मेमोरी से लैस है. इसकी मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल है.
Micromax अलग-अलग कीमतों में कई डिवाइस लॉन्च करने पर फौकस कर रहा है. अब कंपनी अपने प्रीमियम फोन को लॉन्च करने जा रही है. पिछले साल भारत में सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के कारण पिछले कुछ महीनों में Micromax की ग्रोथ में कमी देखी गई थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने वापिस अपनी गति पकड़ ली है.