इस स्मार्टफ़ोन के लिए एक टीज़र भी सामने आया है. जिसकी टैग लाइन की अगर बात करें तो अंग्रेजी में यह, "Pro than Pro" and "true flagship fingertips" है.
ऐसा कहा जा रहा है कि मिज़ू अगले महीने तक अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफ़ोन के लिए एक टीज़र भी सामने आया है. जिसकी टैग लाइन की अगर बात करें तो अंग्रेजी में यह, "Pro than Pro" and "true flagship fingertips" है और साथ ही बता दें कि इसकी लॉन्च डेट भी सामने आई है और जो 3 सितम्बर है.
अगर हम इस स्मार्टफ़ोन को लेकर पिछले सामने आये स्पेक्स की बात करें तो इसमें एक्सीनोस का 8890 प्रोसेसर होने वाला है साथ ही इसमें 4GB की रैम और एक QHD डिस्प्ले होने वाली है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा भी इसमें मौजूद है. साथ ही इसमें आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है जिसे बढाया भी जा सकता है इसके अलावा आपको बता दें कि फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है.
अब नया सामने आया टीज़र कह रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन को 3 सितम्बर को लॉन्च किया जा सकता है. इसके यह टीज़र इस ओर भी संकेत कर रहा है कि यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन होगा.