जैसा कि खबरें आ रही हैं कि वह अपने पिछले स्मार्टफ़ोन MX5 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफ़ोन को मिज़ू MX6 नाम दिया गया है, एक लीक के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन को 19 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
फ़ोन को एनटूटू पर देखा गया है. यहाँ इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स से भी पर्दा उठाया गया है.
इस लिस्टिंग के अनुसार, फ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सेल के साथ दी गई है. साथ ही फ़ोन में हेलिओ X20 MT6797 प्रोसेसर, माली- T880 GPU तौर 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फ़ोन फ्लाईमी 5.2.2 ओएस पर चलता है. फ़ोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है साथ ही इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो भी मौजूद है, फ़ोन एक 4G फ़ोन है.
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
इसे भी देखें: शाओमी इस साल एक महंगा फ़ोन लॉन्च कर सकती है, कीमत होगी 600 डॉलर