LG जल्द ही अपने LG V40 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है, इस डिवाइस को लेकर काफी लीक और रुमर्स सामने आ चुके हैं। इस डिवाइस के बारे में मात्र यह ही सामने नहीं आया है कि यह डिवाइस कैसा नजर आने वाला है, हालाँकि इसके स्पेसिफिकेशन भी बड़े पैमाने पर सामने आये हैं। इस डिवाइस के बारे में काफी कुछ सामने आ चुका है, और अगर इस नए लीक पर ध्यान दिया जाये तो आपको बता दें कि इस डिवाइस का डिजाईन कैसा होने वाला है, यह अब सामने आ चुका है। स्लैशलीक के माध्यम से एक नया लीक सामने आया है जो इस डिवाइस को लेकर काफी कुछ बयाँ कर रहा है। एक 360-डिग्री विडियो भी लीक हुआ है। जो इस डिवाइस को सभी एंगल्स से दिखा रहा है।
अगर हम पिछले कुछ लीक्स पर ध्यान दें तो ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि कंपनी अपने इस डिवाइस को इन गर्मियों के अंत में लॉन्च कर सकती है। इसे देखकर ऐसा सामने आ रहा है कि डिवाइस को अगस्त के अंत में लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि ऐसा भी हो सकता है कि इस डिवाइस को IFA 2018 में बर्लिन जर्मनी में लॉन्च किया जा सकता है।
अब अगर इसके स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को फ्लैगशिप स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट होने की भी उम्मीद है। इसके साथ ही डिवाइस एक नौच डिजाईन डिस्प्ले के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है, इस डिजाईन को हम iPhone X स्मार्टफोन में देख चुके हैं।
इसके अलावा अगर हम LG V35 ThinQ की चर्चा करें तो इस डिवाइस में एक 6-इंच की QHD+ OLED डिस्प्ले से लैस होगा, इसके अलावा यह 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आने वाली है। इस स्क्रीन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 80 फीसदी होने की उम्मीद है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस में एक नौच को जगह नहीं दी जाने वाली है। अर्थात् डिवाइस को ट्रेंड में चल रहे नौच के बिना ही पेश किया जा सकता है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा होने की भी बात कही जा रही है, इसमें एक 16-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा हो सकता है। कहा जा रहा कि LG अपने खुद के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीकी को इसमें इस्तेमाल करने वाला है। इसका मतलब है कि डिवाइस AI क्षमताओं से भी लैस होगा। इसमें LG का AI Cam और गूगल लेंस भी हो सकता है।