LG ब्रांड का कहना है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन पहला ऐसा डिवाइस होगा जो प्लास्टिक OLED फुल विजन डिस्प्ले के साथ आएगा.
कंपनी ने पुष्टि की है कि LG V30 6 इंच डिस्प्ले साइज़ के साथ आएगा. कंपनी का कहना है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन पहला ऐसा डिवाइस होगा जो प्लास्टिक OLED फुल विजन डिस्प्ले के साथ आएगा.
कंपनी का कहना है कि LG का अगला फ्लैगशिप LG V30, 6 इंच की QHD+ OLED फुल विजन, 2880 x 1440 पिक्सल रेसोल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा. साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि V20 के मुकाबले V30, 20 % ऊपर से और 50% नीचे से बेज़ेल फ्री होगा, और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और शेटर-रेसिस्टेंट टेक्नोलॉजी से प्रोटेक्टेड होगा.
इसके अलावा, इसकी OLED डिस्प्ले डिजिटल इमेज के लिए 148% sRGB कलर स्पेस और डिजिटल सिनेमा के लिए 109% DCI-P3 कलर स्पेस डिलीवर करता है. इसकी डिस्प्ले HDR 10 सपोर्ट करती है और यह LCD से 10 गुना ज़्यादा तेज़ रेस्पोंस करती है जो एक्शन मूवीज़ और VR के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
आने वाला यह स्मार्टफोन OLED तकनीक पर बेस होगा जिसे P-OLED के नाम से भी जाना जाता है. इसे और भी एर्गोनोमिक डिज़ाइन देने और अच्छा बनाने के लिए इसके किनारों को कर्व किया जा सकता है. P-OLED एक ग्लास बेस से कई ज़्यादा मज़बूत है.
LG V30 स्मार्टफोन 31 अगस्त को IFA 2017 में लॉन्च होने वाला है, जो बर्लिन में आयोजित होगा. यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन क्वॉलकॉम 835 प्रोसेसर क्लोक्ड 1. 9GHz द्वारा संचालित होगा.इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी.