कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि कंपनी LG V11 के स्थान पर इस स्मार्टफ़ोन को LG V20 नाम दे सकती है.
LG अपने बढ़िया स्मार्टफ़ोन LG V10 की ही पीढ़ी के नए स्मार्टफ़ोन को सितम्बर में लॉन्च कर सकती है. एक कोरियाई वेबसाइट ETNews के अनुसार, हालाँकि अभी इस स्मार्टफ़ोन के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पर कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन का नाम LG V20 हो सकता है. इसके अलावा बता दें कि LG V10 स्मार्टफ़ोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. और कम्पनी शायद चाहती है इस साल इस नए स्मार्टफोन को एक महीने पहले ही लॉन्च कर दिया जाए.
अगर इस पुराने स्मार्टफ़ोन LG V10 के बारे में चर्चा करें तो इसमें 2.1-इंच की एक सेकेंडरी डिस्प्ले दी गई है. जो आपको नोटिफिकेशन आदि के बारे में जानकारी देती है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें आपको 4GB की रैम भी दी गई है. बता दें कि फ़ोन में आपको 5MP का ड्यूल-फ्रंट कैमरा मिल रहा है.