LG ने एक ऐसे फिंगरप्रिंट सेंसर का निर्माण किया है जो डिस्प्ले के अंदर फिट हो जाता है. इसका मतलब यह है कि आपको अब अपनी फिंगर कवर ग्लास पर रखनी होगी इसके बाद आपकी फिंगर को अपने आप ही रीड कर लिया जाएगा, यानी अब आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए अपनी फिंगर को कहीं और नहीं ले जाना होगा.
इसकी घोषणा LG Innotek CEO Jongseok Park ने की है. और उन्होंने कहा है कि इस नए फिंगरप्रिंट सेंसर के माध्यम से न केवल एक बटन कम होगा, साथ ही आपका काम भी और आसान हो जाएगा.
बता दें कि LG ने अपने नए स्मार्टफ़ोन LG के X Cam को लेकर घोषणा की थी, इस स्मार्टफ़ोन की डिटेल भी सामने आ गई है. ये स्मार्टफ़ोन LG G5 से भी अधिक अफोर्डेबल होने वाला है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप भी होगा.
इसमें 13MP का कैमरा 78 डिग्री + 5MP का कैमरा 120 डिग्री के साथ होने वाला है साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले होने वाली है. कहा जा सकता है कि यह LG G5 के जैसा ही कैमरा सेटअप लेकर बाज़ार में आया है लेकिन यह इससे कहीं अधिक अफोर्डेबल होने वाला है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 6.9mm का स्लेंडर और 3D Arc ग्लास भी होगा साथ ही इसे मेटल से निर्मित किया गया है. अगर इसके स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.2.-इंच की डिस्प्ले 1080p रेजोल्यूशन के साथ मिलने वाली है. इसके अलावा ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा, और इसमें 1.14GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम के साथ 2520mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है.
अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कुछ नहीं कहा गया है साथ ही न इसकी कीमत और डेट के बारे में ही कुछ बताया गया है.
इसे भी देखें: ब्लू डैश X2, डैश M2 स्मार्टफोन लॉन्च
इसे भी देखें: भारत में 11 मई को लॉन्च हो सकता है मिज़ू M3 नोट स्मार्टफ़ोन