LG ने अपने LG Q Stylus लाइन अप को जून महीने में इसी साल लॉन्च किया था। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोंस शामिल थे, इन स्मार्टफोंस में LG Q Stylus, LG Q Stylus+ और LG Q Stylus A स्मार्टफोंस शामिल थे। अब इन तीन स्मार्टफोंस में से एक LG Q Stylus+ को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है।
इस डिवाइस को भारतीय बाजार में मात्र एक 6.2-इंच की फुलविज़न डिस्प्ले ही नहीं बल्कि ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 16-मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसका स्टाइलस है, जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है।
जब इसे ग्लोबल लॉन्च किया गया था, तो डिवाइस के कई वैरिएंट्स को पेश किया गया था, हालाँकि भारत में इसे मात्र एक ही वैरिएंट यानी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत Rs 21,990 है। इस डिवाइस को तीन अलग अलग रंगों में लिया जा सकता है, डिवाइस को आप मोरक्कन ब्लू, औरोरा ब्लैक और लैवेंडर वायलेट रंगों में लिया जा सकता है। हालाँकि भारत में आप मात्र दो ही रंगों यानी मोरक्कन ब्लू और औरोरा ब्लैक ही ले सकते हैं, इस डिवाइस को 5 सितम्बर से ख़रीदा जा सकेगा।
LG Q Stylus+ स्मार्टफोन में एक 6.2-इंच की FHD+ डिस्प्ले फुलविज़न 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 1.5GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मिल रहा है। फोन में 4GB की रैम भी मौजूद है। इसके अलावा आपको बता दें कि डिवाइस एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में मौजूद कैमरा की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक 16-मेगापिक्सल के रियर कैमरा के अलावा एक 8-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से भी लैस किया गया है।
फोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 2TB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। फोन में 3300mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसे IP68 की रेटिंग भी मिली हुई है, इसका मतलब है कि यह फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। फोन में रियर पर आपको इसका फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाने वाला है।