बता दें कि, अगर अप्रैल की बात करें तो LG ने अपनी K-सीरीज स्मार्टफोन की लाइनअप को बढाने के सोची थी, और तब से वह इस तरफ काम कर रहा था. इस समय की बात करें तो आगामी K-सीरीज हेंडसेट्स को बेंचमार्क साइट पर देखा गया है. इसके साथ ही यहाँ इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ जानकारी मिल जाती है. यहाँ इसके स्पेक्स और अन्य जानकारी उपलब्ध है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इसके साथ ही बता दें कि हमने LG K530 और K535 के बारे में ज्यादा कुछ नहीं सुना है. पर आज इन स्मार्टफोंस को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. एक नए पप्रोडक्ट भी इस सीरीज में लॉन्च किया जा सकता है इसे गीकबेंच साइट पर देखा गया है और यहाँ आप इसका रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि LG K557 जिसे आपने अभी ऊपर देखा है, इस नए स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम और क्वाल-कॉम का चिपसेट दिया गया है जो एक ओक्टा-कोर CPU है. हालाँकि अभी इसके असल प्रोसेसर के बारे में कुछ सामने नहीं आया है. फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है, हालाँकि यह भी हो सकता है कि इसे कुछ अन्य OS के साथ लॉन्च किया जाए.
इस समय इस स्मार्टफोन के बारे में अभी यही जानकारी सामने आई है. पर इसके अलावा भी LG दो नए और स्मार्टफोंस इसी सीरीज में लॉन्च कर सकता है. तो कहा जा सकता है कि इन्हें लेकर अभी कुछ और लीक भी सामने आ सकते हैं.
इसे भी देखें: जियोनी E-लाइफ S8 स्मार्टफोन होगा 22 फरवरी को लॉन्च
इसे भी देखें: वोडाफोन 4G सेवा 3 फरवरी को होगी दिल्ली-NCR में लॉन्च