मोबाइल निर्माता कंपनी LG जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन G5 पेश कर सकती है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. अब कंपनी ने खुद जानकारी दी है कि, इस स्मार्टफ़ोन में हाई-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद होगा.
इसके साथ ही चिप बनाने वाली कंपनी ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है, कंपनी के अनुसार ''21 फरवरी को आ रहे LG G5 और स्नैपड्रैगन 820 को मिस ना करें. '' 21 फरवरी को ही MWC 2016 में LG अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G5 को पेश करेगी.
जानकारी दे दें कि, स्नैपड्रैगन 820 पूरी तरह से नए क्वालकॉम केरियो सीपीयू के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि स्नैपड्रैगन 810 की तुलना में यह दो गुना तेजी से काम करेगा. यह कंपनी का पहला 64-बिट सीपीयू भी जिसमें एआरएमवी8-ए का प्रयोग किया गया है. स्नैपड्रैगन 810 में कंपनी ने नॉन कस्टम कॉरटेक्स-ए57 और कॉर्टेक्स-ए35 यूज किया था.
अभी हाल ही में नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने बताया था कि उन्होंने LG G5 को वास्तविक तौर पर देखा है. टिप्सटर इवान ब्लास (@evleaks) ने ट्विटर पर दावा किया कि उन्होंने LG G5 स्मार्टफोन देखा है और वह फोन में सेकंडरी डिस्प्ले होने का दावा किया था. हालांकि, अभी सेकंडरी डिस्प्ले को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.
इसके साथ ही इस हैंडसेट के 'लाइट' वेरिएंट को भी बेंचमार्क वेबसाइट जीएफएक्सबेंच पर लिस्ट किया गया था. इसे LG H840 कोडनेम दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो होगा. इस फोन में 5.3 इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है. फोन में 1.8GHz पर चलने वाला ऑक्टा-कोर क्वालकोम प्रोसेसर है. इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है.
इसके अलावा दुबई की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट डूबिजल पर एक यूजर ने LG G5 स्मार्टफोन की तीन तस्वीरों को भी अपलोड किया था. इस पोस्ट में हैंडसेट में वैलिड आईएमईआई और ओरिजिनल पैकिंग होने की बात कही गई थी.
गौरतलब हो कि, ले मैक्स प्रो और शाओमी Mi5 के बाद LG G5 तीसरा ऐसा मोबाइल है जिसमें हाई-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 SOC प्रोसेसर है.
इसे भी देखें: शाओमी Mi 5 की आधिकारिक प्रेजेंटेशन स्लाइड लीक
इसे भी देखें: फ्रीडम 251 आधिकारिक तौर पर लॉन्च, एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप से लैस