मोबाइल निर्माता कंपनी LG जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन G5 पेश कर सकती है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. अब इस स्मार्टफ़ोन की तीन तस्वीरें लीक हुई हैं.
आपको बता दें कि, नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने बताया है कि उन्होंने LG G5 को वास्तविक तौर पर देखा है. टिप्सटर इवान ब्लास (@evleaks) ने ट्विटर पर दावा किया कि उन्होंने LG G5 स्मार्टफोन देखा है और वह फोन में सेकंडरी डिस्प्ले होने का दावा कर रहे हैं. हालांकि, अभी सेकंडरी डिस्प्ले को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.
इसके साथ ही इस हैंडसेट के 'लाइट' वेरिएंट को भी बेंचमार्क वेबसाइट जीएफएक्सबेंच पर लिस्ट किया गया है. इसे LG H840 कोडनेम दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो होगा. इस फोन में 5.3 इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है. फोन में 1.8GHz पर चलने वाला ऑक्टा-कोर क्वालकोम प्रोसेसर है. इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है.
इसके अलावा दुबई की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट डूबिजल पर एक यूजर ने LG G5 स्मार्टफोन की तीन तस्वीरों को भी अपलोड किया है. इस पोस्ट में हैंडसेट में वैलिड आईएमईआई और ओरिजिनल पैकिंग होने की बात कही गई है.
जैसा की इस तस्वीर में दिख रहा है, LG G5 स्मार्टफ़ोन मेटल बॉडी से लैस है. बैक पैनल में एक अलग लेआउट है. इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश भी दिख रहा है जबकि दूसरे सेंसर को बीच में जगह दी गई है. कैमरा के बिल्कुल नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो, पहले की तुलना में यह स्मार्टफ़ोन ज्यादा बड़ी स्क्रीन से लैस है. ऊपरी हिस्से की बात करें तो यहां स्पीकर के साथ फ्रंट कैमरे को जगह मिली है, जबकि कंपनी के लोगो को सबसे नीचे रखा गया है.
इसे भी देखें: 10K के अंदर आने वाले सबसे बढ़िया कैमरा फोंस…
इसे भी देखें: लेनोवो के सबसे ‘Gorgeous’ स्मार्टफ़ोन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा