LG ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन LG Candy को लॉन्च कर दिया है, इस डिवाइस को भारत में 5-इंच की HD डिस्प्ले और 2GB की रैम के साथ Rs 6,699 की कीमत में लॉन्च किया गया है।
LG ने अभी हाल ही में अपना LG G7+ ThinQ स्मार्टफोन लॉन्च किया है, असल में हाई-एंड स्मार्टफोंस में LG की कुछ सबसे बढ़िया स्मार्टफोंस को लॉन्च करने की रीत रही है, और यह स्मार्टफोन भी इसी श्रेणी में आता है। इसके अलावा बजट श्रेणी में भी स्मार्टफोंस काफी अच्छे हैं। हालाँकि पिछले कुछ समय से इस श्रेणी में कोई स्मार्टफोन आया नहीं है लेकिन अब एक नए स्मार्टफोन को इस श्रेणी में लॉन्च कर दिया गया है।
आपको बता दें कि कंपनी ने मात्र Rs 6,699 की कीमत में भारत में अपना नया LG Candy स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस LG Candy की सबसे खास बात इसका इंटरचेंजेबल बैक कवर्स से लैस होना है। इस LG Candy के साथ तीन अलग अलग रंग में कवर्स भी मिले हैं। आपको बता दें कि यह रंग ब्लू, सिल्वर और गोल्ड रंगों में आते हैं।
अगर हम मोबाइल इंडियन की एक खबर की मानें तो LG Candy में आपको एक 1.3Ghz का क्वाड-कोर चिपसेट मिल रहा है। इसके अलावा LG Candy में आपको 2GB की रैम भी मिल रही है। फोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा सकते हैं। LG Candy स्मार्टफोन 4G को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें एक 5-इंच की एक HD डिस्प्ले मिल रही है, इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है, और यह डिवाइस एंड्राइड 7.1.2 नौगट पर काम करता है।
LG Candy में आपको एक 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा LG Candy में आपको एक 2,500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।