लेनोवो का ZUK Z2 Rio 2016 एडिशन को 3GB रैम के साथ किसी चीनी ई-कॉमर्स रिटेलर वेबसाइट पर देखा गया है और आप इसे यहाँ प्री-आर्डर भी कर सकते हैं.
लेनोवो ने बिना किसी को कुछ बताये अपने ZUK Z2 का ओलिंपिक एडिशन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था. इस स्पेशल ओलिंपिक एडिशन को लेनोवो ZUK Z2 Rio 2016 एडिशन नाम दिया गया है. इस स्मार्टफोन को किसी चीनी ई-कॉमर्स रिटेलर वेबसाइट पर देखा गया है और आप इसे यहाँ प्री-आर्डर भी कर सकते हैं. इसकी कीमत इस लिस्टिंग के अनुसार, 1499 युआन बताई जा रही है. यानी इसे आप लगभग Rs. 15,108 में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन के लिए फ़्लैश सेल 2 अगस्त को की जायेगी.
अगर लेनोवो ZUK Z2 Rio 2016 एडिशन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में मेमोरी को लेकर कुछ कमी देखने को मिली है. स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है जबकि अगर इस स्मार्टफ़ोन के हाल ही में लॉन्च हुए वर्ज़न की बात करें तो इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मौजूद है.
इसके अलावा लेनोवो ZUK Z2 Rio 2016 एडिशन में 5-इंच की डिस्प्ले 1920x1080p की एक FHD डिस्प्ले है. साथ ही इसमें 2.15GHz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 3500mAh क्षमता की एक बैटरी मिल रही है. अगर बात करें स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा की तो इसमें आपको 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में आपको 4G कनेक्टिविटी के साथ USB type C पोर्ट भी मिल रहा है.