लेनोवो P2c72 स्मार्टफ़ोन चीन की सर्टिफिकेशन एजेंसी TENNA पर देखा गया है.
लेनोवो अपना एक नया स्मार्टफ़ोन जल्द ही बाज़ार में उतारने की योजना बना रहा है. बता दें कि लेनोवो के नए स्मार्टफ़ोन को चीन की सर्टिफिकेशन एजेंसी TENNA पर देखा गया है और इसका मॉडल नंबर लेनोवो P2c72 है. बता दें कि ये नया स्मार्टफ़ोन लेनोवो Vibe P1 की पीढ़ी का ही नया स्मार्टफ़ोन होने वाला है. इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स और डिजाईन को TENNA पर देखा जा सकता है. साथ ही बता दें कि कुछ समय पहले इस स्मार्टफ़ोन को Geekbench पर भी देखा गया था.
अगर TENNA पर दर्ज हुए कुछ स्पेक्स पर नज़र डालें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले और 2.0GHz का ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB की रैम होने वाली है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 32GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आयेगा. स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा होने वाला है साथ ही इसमें एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी होने वाली है. इसके अलावा ये स्मार्टफ़ोन पूरिया तरह से मेटल बॉडी से लैस होने वाला है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. इसके अलावा इसमें आपको रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश भी मिलने वाली है.
फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह एक 4G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है.