मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने MWC 2016 के दौरान अपना नया स्मार्टफ़ोन वाइब K5 प्लस पेश किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत 150 डॉलर (लगभग Rs. 10000) रखी है. यह स्मार्टफ़ोन गोल्ड और सिल्वर कलर वैरिएंट के साथ उपलब्ध होगा. भारत में ये फोन कब लॉन्च होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि, कम कीमत के साथ यह डॉल्बी Atmos साउंड सिस्टम से लैस है. डॉल्बी ज्यादातर मंहगे प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे HTC वन M9 और LG G4 जैसे फोन में आते हैं.
जानकारी दे दें कि, लेनोवो वाइब K5 प्लस को एल्युमिनियम फिनिश दिया गया है. जो इसे मेटल बॉडी का लुक देती है. लेनोवो वाइब K5 प्लस का टीजर कंपनी ने कुछ दिन पहले ही जारी किया था.
अगर लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,920 x 1,080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 2,750mAh की बैटरी दी गई है.
इसे भी देखें: इंतज़ार ख़त्म: लॉन्च हुआ शाओमी का Mi5 स्मार्टफ़ोन
इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस