लेनोवो के नए फोन जुक Z2 प्रो का नया वर्जन Z2 ब्लैक को भी लाने की तैयारी कर रहा है. इसके टीज़र से इसके डिज़ाइन का खुलासा हुआ है.
लेनोवो के सहायक कंपनी Zuk अलगे हफ्ते बाज़ार में अपना नया फ़ोन जुक Z2 पेश कर सकती है. लेनोवो ग्रुप के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट ने ZUK Z2 की कुछ तस्वीरें Weibo साईट के साथ शेयर की है जिसमें फोन के कुछ डिज़ाइन की जानकरी मिली है.
जैसा की हम तस्वीरों में देख सकते है कि ब्लैक कलर का ये डिवाइस मेटल फ्रेम और 2.5 D फ्रंट ग्लास का बना हुआ है. इसके साथ ही इसमें होम बटन और Type-C USB पोर्ट भी दिया गया है.
इस डिवाइस में कैमरे की पोज़ीशन को फिर से बदल दिया गया है. जिसमें कैमरे को सेंट्रल से हटा कर बायीं ओर कर दिया गया है. इसके अलावा इसके कैमरे में ऑटो फोकस फीचर को शामिल नही किया गया है. इसके साथ ही इसमें सिंगल LED मौजूद हो सकती है.
खबरों पर अगर यकीन करे तो यह फोन 4.7 इंच 720p डिस्प्ले, हिलिओ P10 चिपसेट और 2GB/3GB रैम के साथ पेश हो सकता है.