Lenovo का Project Tango काफी चर्चा में रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी एक से एक बेहतर स्मार्टफोन बनाने में लगी है. उन्ही बेहतर स्मार्टफोन की सूचियों में से कंपनी ने एक स्मार्टफोन – Lenovo Phab2 Pro को अमेरिका तथा यूरोप के बाद चीन में लॉन्च कर दिया है. लगभग 39,045 रूपये की कीमत के साथ इस स्मार्टफोन की बिक्री 26 दिसम्बर से चीन में शुरू होगी. यह स्मार्टफोन 2 रंगों में उपलब्ध होगा – गोल्ड और ग्रे.
एंड्राइड 6.0 पर आधारित यह स्मार्टफोन 6.4 इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 1440×2560 पिक्सल की रेसोल्यूशन के साथ साथ ~459ppi की पिक्सल डेंसिटी भी है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट लगा है जिसके भीतर ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम तथा ऐड्रेनो 510 ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट मौजूद है. इसके अलावा फ़ोन के इंटरनल्स में 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज भी शामिल है.
Lenovo Phab2 Pro के कैमरे लाज़वाब है. फ़ोन का पीछे वाला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसे फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, डेप्थ एंड मोशन ट्रैकिंग सेंसर, geo-tagging, टच-फोकस तथा फेस-डिटेक्शन जैसी टेक्नोलॉजीज के साथ लगाया गया है. फ़ोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो कि फुल एचडी विडियो रिकॉर्ड कर सकता है. फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा accelerometer, gyro तथा proximity सेंसर भी उपलब्ध है.
Lenovo Phab2 Pro की कनेक्टिविटी सुविधाओं में ड्यूल बैंड WiFi 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस (ए-जीपीएस तथा GLONASS के साथ) तथा MicroUSB 2.0 का नाम शामिल है. इस फ़ोन की लम्बाई-चौड़ाई तथा वजन क्रमशः 179.8 x 88.6 x 10.7 mm तथा 259 ग्राम है. इस फ़ोन में Li-ion 4050 mAh की बैटरी लगाई गयी है.