लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

Updated on 18-Jul-2016
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD LTPS डिस्प्ले के साथ 13MP का मेन और 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है.

क्या आपने लेनोवो का K4 नोट स्मार्टफ़ोन देखा है? शायद आपने एक स्मार्टफ़ोन ख़रीदा भी हो, इस स्मार्टफ़ोन को भारत में एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन की संज्ञा दी गई है. इस स्मार्टफोन की भारत में बढती प्रसिद्धता को देखते हुए कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन लेनोवो K5 नोट लॉन्च करने वाली है. इसे कुछ ही दिनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा, बता दें कि स्मार्टफ़ोन को 20 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD LTPS डिस्प्ले के साथ 13MP का मेन और 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. इसके अलावा फ़ोन में 3500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है जो आपको स्मार्टफोन की बैक में मिलेगा.

https://twitter.com/Lenovo_in/status/753915319203209216

इसके अलावा बता दें कि फ़ोन में मीडियाटेक का हेलिओ P10 प्रोसेसर दिया गया है हालाँकि बता दें कि इसके इंटरनेशनल वैरिएंट में 3GB की रैम दी गई है साथ ही इसमें 16GB की एक्सपैंडेबल स्टोरेज दी गई है.

इसे भी देखें: आईफ़ोन 7, 7 प्लस, 7 प्रो की कीमत आई सामने

इसे भी देखें: शाओमी का ये छोटा सा डिवाइस दिलाएगा मच्छरों से मुक्ति

सोर्स:

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :