इन तस्वीरों में LeEco Le 2 स्मार्टफोन को हर एंगल से देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में सबसे बड़ा जो बदलाव देखा जा रहा है वो है रियर पैनल पर LeTV लोगो की जगह ब्रांडिंग के लिए LeEco का नया लोगो मौजूद है.
मोबाइल निर्माता कंपनी LeEco ने अभी हाल ही में बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Le 1S पेश किया था. अब खबर मिली है कि कंपनी ने अपने इस फ़ोन के नए वर्जन पर काम करना शुरू कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन को LeEco Le 2 के नाम से जाना जा रहा है और इसकी एक तस्वीरे भी सामने आई है.
आपको बता दें कि, इस तस्वीरे को मायड्राइवर्स द्वारा जारी किया गया है, इन तस्वीरों में LeEco Le 2 स्मार्टफोन को हर एंगल से देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में सबसे बड़ा जो बदलाव देखा जा रहा है वो है रियर पैनल पर LeTV लोगो की जगह ब्रांडिंग के लिए LeEco का नया लोगो मौजूद है. हालाँकि Le 2 का अगला हिस्सा Le 1S स्मार्टफोन की तरह ही है. Le सीरीज के इस कथित अगले फोन में स्पीकर ग्रिल भी Le 1S की जगह ही दिया गया है.
इन लीक हुई तस्वीरों में दायीं तरफ वॉल्यूम बटन जबकि पॉवर बटन Le 1S की जगह ही दिया गया है. फोन का रियर पैनल पूरी तरह से बदला हुआ दिख रहा है. कथित Le 2 स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर राउंड की जगह एक स्क्वायर में देखा जा सकता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 या मीडियाटेक हीलियो X20 प्रोसेसर और 4GB की रैम मौजूद होगी. फिंगरप्रिंट सेंसर में सुधार के साथ 'अल्ट्रासोनिक वैरायटी' होने का भी दावा किया गया है.