Coolpad और Le Eco की साझेदारी से बना फ़ोन 16 अगस्त को पेश किया जाएगा. वेइबो पर इसके एक टीज़र के साथ ही कूलपैड ने इस बात की पुष्टि की है कि इस स्मार्टफ़ोन को 16 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. जैसा कि पहले ही कहा गया था कि इस स्मार्टफ़ोन का नाम कूलपैड कूल 1 होने वाला है और ऐसा ही है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
एक टीज़र के अनुसार, कूलपैड कूल 1 स्मार्टफ़ोन 16 अगस्त को पेश किया जाएगा.
अभी हाल ही में इस स्मार्टफोन की एक इमेज भी सामने आई थी. जिसमें फ़ोन का बैक पैनल दिखाया गया था और इस इमेज में स्मार्टफ़ोन एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आयेगा.
इस रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले होने वाली है जो एक 2K QHD डिस्प्ले होगी. इसके साथ साथ इसमें स्नेपड्रैगन का 820 प्रोसेसर भी होने वाला है. साथ ही इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज भी होने वाली है. साथ ही इसमें आपको 3500mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद होगी. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होने वाला है.
फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा साथ ही इसमें EUI और CoolUI का समावेश भी होने वाला है.
हालाँकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि यह स्मार्टफ़ोन उपलब्ध कब तक होगा, इस बारे में हम आपको जानकारी देते रहेंगे.
इसे भी देखें: Reach Allure Speed स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
इसे भी देखें: नेक्सस सैलफिश के स्पेक्स GFXBench पर आये सामने
Coolpad Cool 1 अमेज़न पर 13,999/- रूपये में खरीदें