ये ऑफर आपको LeEco के प्रोडक्ट्स पर ख़ास ऑफर मिल रहे हैं और ये ऑफर आपको 10-12 अगस्त को मिलेंगे.
LeEco ने अपने ख़ास स्मार्टफ़ोन (इन्हें भारत में अभी कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया है) Le 2 और Le मैक्स 2 पर शानदार डिस्काउंट की घोषणा की है. ये ख़ास ऑफर और डिस्काउंट आपको फ्लिप्कार्ट पर चल रही Flipkart Independence Sale में 10-12 अगस्त को मिलेंगे.
LeEco ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि, “यूजर्स अब अपनी पसंद का LeEco स्मार्टफ़ोन बिना किसी No cost EMI offer के ले सकते हैं. इसका मतलब है 0% इंटरेस्ट, 0% डाउन पेमेंट और 0% प्रोसेसिंग फीस. इसके साथ ही आपको कुछ सेकंड जेन सुपरफोंस पर पर भी आपको कैश बेक और शानदार एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं.
इन स्मार्टफोंस को आप किसी भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं, इन्हें आप 6, 9 12 महीनों के लिए बिना किसी ब्याज दर के ले सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने पुराने फोंस को एक्सचेंज भी कर सकते हैं.
इसके साथ साथ आपको बता दें कि अगर आपके पास HDFC का क्रेडिट कार्ड है तो आपको इसपर 10% का कैश बेक मिल जाएगा.