शाओमी Mi 5s में 6GB की रैम और 3490mAh क्षमता की बैटरी भी होने वाली है. इसमें आपको 256GB की जबरदस्त इंटरनल स्टोरेज भी मिलने वाली है.
शाओमी जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन शाओमी Mi5 का नया वर्ज़न जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. और इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स भी सामने आ गए हैं. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को शाओमी Mi5s के नाम से जाना जाएगा. और इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz के साथ पेश किया जा सकता है. आपको बता दें कि शाओमी Mi5 को स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था.
इसके साथ ही आपको कुछ और लीक हुए स्पेक्स के बारे में बताएं तो शाओमी Mi 5s में 6GB की रैम और 3490mAh क्षमता की बैटरी भी होने वाली है. इसमें आपको 256GB की जबरदस्त इंटरनल स्टोरेज भी मिलने वाली है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको USB टाइप C भी मिलेगा. स्मार्टफ़ोन में 16MP का रियर और 4MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफ़ोन 4K विडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 5.15-इंच की FHD डिस्प्ले होने वाली है जो 3D टच फीचर के साथ आएगी. इसके अलावा ये एक ड्यूल-सिम वाला डिवाइस होगा जो GPRS/EDGE, 3G, 4G और VoLTE सपोर्ट के साथ साथ NFC को भी सपोर्ट करेगा.