अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर ध्यान दें तो लावा X38 की कीमत Rs. 6,599 नहीं लगती.
एक और नया लावा स्मार्टफ़ोन, इसका नाम है X38, इस स्मार्टफ़ोन को इंडियाटाइम्स की शॉपिंग वेबसाइट पर देखा गया है और यहाँ इसकी कीमत Rs. 6,599 दिख रही है. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन की बहुत सी तसवीरें दिखाई गई हैं लेकिन इसके स्पेक्स के बारे में यहाँ कोई चर्चा नहीं है.
हालाँकि अगर कुछ अन्य लीक्स की माने तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले, 1GB की रैम, क्वाड-कोर प्रोसेसर, 4G सपोर्ट, 8GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं और एक 4000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें आपको 8MP का रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें अओको माइक्रो USB पोर्ट, 3.5mm जैक और AGPS मिल रहा है.
हालाँकि अगर इसके स्पेक्स पर नज़र डालें तो ये स्मार्टफ़ोन Rs. 6,599 का नहीं लगता है. लग रहा है कि लावा जल्द ही अपने इस स्मार्टफोन को कम कीमत के साथ जल्द ही आधिकारिक रूप से पेश करेगा.