Lava इंडिया के बाजार में अपने नए फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी दो नए फोन्स को लॉन्च कर सकती है। इन फोन्स को कंपनी Lava Storm Play और Lava Storm Lite के तौर पर लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस फोन लॉन्च की जानकारी दे दी है। Amazon India पर इन फोन्स की लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है। इन फोन्स को इंडिया के बाजार में 13 जून को लॉन्च किया जाने वाला है। Lava के इन फोन्स के लिए Amazon India पर एक माइक्रोसाइट भी शुरू कर दी है, जो इन फोन्स के बारे में डिजाइन और अन्य स्पेक्स की जानकारी दे रही है।
अगर हम आगामी Lava Storm Play को देखते हैं तो इसका रियर डिजाइन सामने आया है। यह फोन Google Pixel 8 Series से प्रेरित लगता है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसके अलावा आपको LED लाइट एक स्ट्रिप के साइड में नजर आने वाली है। यह फोन आपको एक प्रीमियम फोन का फ़ील देने वाला है, हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इसे कम प्राइस में ही लॉन्च किया जा सकता है। Storm Lite के डिजाइन को देखते हैं तो इसका डिजाइन भी कुछ यूनीक ही होने वाला है।
Lava अपने इन फोन्स में दमदार स्पेक्स और फीचर दे सकती है। दोनों ही Lava Storm Play और Lava Storm Lite में आपको MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर मिल सकता है। इन फोन्स से आप बड़ी आसानी से एक फोन से किए जाने वाले रोजाना के सभी काम कर सकते हैं। आप इन फोन्स से ब्राउज़िंग आदि के साथ साथ स्ट्रीमिंग, सोशल मीडिया और गेमिंग आदि का भी लाभ लेने वाले हैं।
दोनों ही फोन्स में 50Mp का प्राइमेरी कैमरा मिल सकता है। हालांकि, बैटरी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अभी लॉन्च में कुछ दिन हैं तो इन फोन्स को लेकर और जानकारी आ सकती हैं और माइक्रोसाइट को भी अपडेट किया जा सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Amazon India पर एक माइक्रोसाइट से जानकारी मिलती है कि Lava के इन फोन्स को इंडिया के बाजार में 13 जून, 2025 को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, फोन्स के प्राइस, स्पेक्स और लॉन्च ऑफर आदि की जानकारी लॉन्च के समय ही आपको मिलने वाली है, हो सकता है कि आने वाले समय में कंपनी इन्हें लेकर कुछ जानकारी आने वाले समय में भी लॉन्च से पहले ही दे दे।
यह भी पढ़ें: iPhone 16e के स्थान पर क्या खरीदना चाहिए OnePlus 13s, 3 पॉइंट्स में समझ लें पूरा गुना-गणित