भारत में लॉन्च हुआ सस्ता 5G फोन, 7 हजार से भी कम में खरीदने का मौका, 90Hz डिस्प्ले-4K रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स, जानें कीमत

Updated on 05-Sep-2025

भारत के बजट 5G स्मार्टफोन मार्केट में Lava ने एक नया धमाका किया है. भारतीय कंपनी ने अपना नया फोन ‘Lava Bold N1 5G’ शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है, जो बेहद आकर्षक कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ आता है. 5G सपोर्ट, 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बड़ी बैटरी वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये है.

Lava Bold N1 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता

Lava Bold N1 5G की भारत में कीमत 4GB + 64GB RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन वाले बेस मॉडल के लिए 7,499 रुपये से शुरू होती है. यह 128GB वैरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है.

इस हैंडसेट Champagne Gold और Royal Blue कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा. ग्राहक Lava Bold N1 5G को Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 के दौरान अर्ली डील्स के हिस्से के रूप में खरीद सकते हैं, जो 23 सितंबर से शुरू हो रहा है.

ब्रांड ने फोन पर बैंक ऑफर्स की भी घोषणा की है. ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इससे Lava Bold N1 5G की प्रभावी कीमत 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए क्रमशः 6,749 रुपये और 7,249 रुपये हो जाती है.

Lava Bold N1 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डुअल नैनो सिम वाला Lava Bold N1 5G, Android 15 पर चलता है. कंपनी के अनुसार, इसे दो साल के एंड्रॉयड अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है. हैंडसेट 6.75-इंच HD+ LCD स्क्रीन से लैस है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है.

Lava Bold N1 5G ऑक्टा-कोर Unisoc T765 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है, जिसे 4GB RAM और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. RAM को वर्चुअली 4GB और बढ़ाया जा सकता है, जबकि यह microSD कार्ड के जरिए 1TB तक स्टोरेज एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करता है.

इस हैंडसेट में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा है. यह पोर्ट्रेट, नाइट, प्रो और स्लो मोशन जैसे मोड्स के साथ आता है, और 4K/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. आगे की तरफ, आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हालांकि, बॉक्स में 10W का चार्जिंग एडॉप्टर दिया गया है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, OTG, और USB Type-C शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Meta के CEO Mark Zuckerberg की सुरक्षा में हर मिनट खर्च हो जाते हैं इतने रुपये, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानकर नहीं होगा यकीन!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :