Lava Bold 5G
Lava Bold 5G भारत में इस देसी स्मार्टफोन ब्रांड की ओर से लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हो गया है। यह नया हैंडसेट मीडियाटेक चिपसेट पर चलता है और यह IP64-रेटेड भी है। इसमें 64MP कैमरा यूनिट है और 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। Lava Bold 5G अगले हफ्ते Amazon के जरिए सेल में जाएगा।
लावा बोल्ड 5G 10,499 रुपए की इन्ट्रोडक्ट्री शुरुआती कीमत पर आता है। यह 4GB + 128GB और 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस और सैफायर ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। यह अमेज़न के जरिए 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से सेल में जाएगा। कंपनी इस फोन के साथ फ्री सर्विस ऐट-होम ऑप्शन ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ें: इस दिन भारत में आ रहा 6500mAh बैटरी वाला सस्ता iQOO Phone, लुक एकदम प्रीमियम वाला
इसमें एक 6.67-इंच 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट पर चलता है जिसे 6GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ बिना इस्तेमाल की गई स्टोरेज का इस्तेमाल करके ऑनबोर्ड मेमोरी को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑप्टिक्स के लिए लावा बोल्ड 5G में एक AI-बैक्ड रियर कैमरा यूनिट है जिसमें एक 64MP सोनी सेंसर है। सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए इसमें एक 16MP फ्रन्ट कैमरा है। इस नए फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP64-रेटेड बिल्ड भी है।
यह डिवाइस एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लावा बोल्ड 5G एंड्रॉइड 14 पर चलता है, लेकिन इसे केवल एंड्रॉइड 15 का अपग्रेड और 2 साल के सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसके अलावा फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
यह लावा स्मार्टफोन बाजार में Poco M7 5G, Infinix Note 50x 5G और Samsung Galaxy M06 5G जैसे मौजूदा स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकता है, जो इसी के प्राइस सेगमेंट में और मिलते-जुलते स्पेक्स और फीचर्स के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio और Airtel का खेल खत्म? BSNL ने इन शहरों में शुरू कर दी 5G की टेस्टिंग, आप भी चलाएंगे सुपरफस्ट इंटरनेट