Lava ने अपना नया 5G फोन Lava Blaze 5G लॉन्च कर दिया है। Lava Blaze 5G देश का सबसे सस्ता 5G फोन है। Realme India ने पिछले साल कहा था कि वह 10,000 रुपये से कम कीमत में 5G फोन लॉन्च करेगी, लेकिन इससे पहले घरेलू कंपनी LAVA ने इसे मात देते हुए अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा ब्लेज़ 5जी की पहली झलक अगस्त में नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में दिखाई गई थी। अब इस फोन को लॉन्च कर दिया गया है, आइए जानते है कि आखिर इस फोन को कैसे स्पेक्स के साथ पेश किया गया है, और उसकी कीमत क्या है।
यह भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी एस23 फोन में लाइट परफॉर्मेस मोड लाएगा, देखें इसका काम
Enter the world of speed with Blaze 5G.
India Jeele 5G @ Rs. 9,999/-Available on Amazon.
Get Notified: https://t.co/CQXNOYcrKN#Blaze5G #IndiaJeele5G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/LoDcqX3Dv9
— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 7, 2022
लावा ने पुष्टि की है कि लावा ब्लेज़ 5जी में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन की डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आती है, साथ ही इसमें आपको डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz मिलता है। Lava Blaze 5G में MediaTek डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको Android 12 का सपोर्ट मिलता है। फोन में आपको 3GB तक वर्चुअल रैम के साथ 4GB रैम मिलेगी।
लावा ब्लेज़ 5जी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन पांच 5जी बैंड के अलावा 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ वी5.1 को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: एप्पल 40 प्रतिशत शेयर के साथ भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे आगे
इसके अलावा लावा ब्लेज़ 5जी में 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी और इसमें तीन रियर कैमरे होंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है। इसके अलावा, फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा और 5000mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है।
Lava Blaze 5G स्मार्टफोन को आप 9,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। आपको यह फोन Amazon India से मिल सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इसकी सेल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio का ये धमाकेदार प्लान मिल रहा सस्ता; 1 रुपये के अंतर पर मिल रहे अनसुने बेनेफिट