भारतीय स्मार्टफोन निर्माता LAVA ने आज अपना पहला 5G फोन Agni लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। Agni 5G मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 SoC (MediaTek Dimensity 810 Soc 6nm) चिपसेट द्वारा संचालित है जो 5G सपोर्ट करता है और इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह भी पढ़ें: Google Chrome यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, अभी डिलीट कर दें ब्राउजर, वरना इस मुश्किल में फंस जाएंगे आप
स्मार्टफोन में 64MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ 5MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। यह भी पढ़ें: 64MP का धांसू कैमरा और 44W की फास्ट चार्जिंग वाला नया Vivo Phone launch, बेहद उम्दा है डिजाइन
डिस्प्ले में पंच-होल दिया गया है और इसकी डिस्प्ले का साइज़ 6.78 इंच है और यह एक FHD+ डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। Lava Agni 5G एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। यह भी पढ़ें: Jio नेटवर्क पर हर महीने Recharge से मुक्ति, इतने रुपये वाले प्लान में साल भर डेली मिलेगा 3GB डेटा
Lava Agni 5G को 5,000mAh बैटरी के साथ पेयर किया गया है और यह 30W फास्ट चार्जर के साथ आया है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकोग्नीशन फीचर दिया गया है। यह भी पढ़ें: Vodafone-idea के इन प्लांस के धमाके के आगे पिछड़ गए Airtel-Jio, देखें क्या है कीमत
Lava Agni 5G की कीमत Rs 19,999 है और इसे फिएरी ब्लू कलर में पेश किया गया है। इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत इसे Rs 17,999 में सेल किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Jio का ये Recharge Plan है कमाल, मात्र 79 रुपये में Airtel-Vi को दे रहा पटखनी