Lava Agni 4 top 5 features and expected launch price know here
Lava अपनी प्रीमियम Agni सीरीज़ में नया स्मार्टफोन जोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है, कंपनी ने इसके लिए पूरी तैयारियां भी कर ली हैं। Lava Agni 4 भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा और यह पिछले मॉडल Lava Agni 3 5G की ही पीढ़ी का नया फोन होने वाला है। कंपनी ने टीज़र जारी करते हुए फोन के डिज़ाइन की एक झलक पहले ही दिखा दी है, जिसमें मेटल फ्रेम और पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल साफ तौर पर देखा जा सकता है। दो कैमरा सेंसर के ऊपर ही फोन में आपको डुअल-LED फ्लैश और सेंटर में AGNI ब्रांडिंग भी नजर आने वाली है, इसी कारण से फोन का लुक बेहद ज्यादा आकर्षक बनता जा रहा है। फोन हाल ही में IECEE सर्टिफिकेशन पर मॉडल नंबर LBP1071A के साथ भी दिखाई दिया है। इससे भी संकेत मिलता है कि फोन को इंडिया के बाजार में एंट्री मिलने में अब देरी नहीं होने वाली है।
Lava Agni 4 में 6.78-इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस देने वाला है। परफॉर्मेंस को देखा जाए तो इसे बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसे MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट पर लॉन्च करने का फैसला लिया है, प्रोसेसर को पहले भी देखा जा चुका है, आप सभी इस प्रोसेसर को OnePlus Nord CE 5 और Infinix GT 30 Pro जैसे मिड-रेंज फोन्स में देख चुके हैं। ऐसे में आगामी लावा फोन में इसका होना नए फोन की दमदार परफॉरमेंस की ओर इशारा करता है। फोन में इसके अलावा ग्राहकों को UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलने वाली है।
कैमरे को देखा जाए तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा मिलने वाला है, इसमें एक 50MP + 50MP सेंसर होगा, इसका मतलब है कि परफॉरमेंस के अलावा कैमरा के मामले में भी यह फोन एक दमदार फोन होने वाला है। ऐसा कह सकते है कि इस सेगमेंट में यह काफी पावरफुल सेटअप माना जाएगा। बैटरी के तौर पर फोन में एक 7000mAh से ज्यादा की बैटरी हो सकती है, जो इसे लंबे समय तक चलने में मदद करने वाली है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि फोन में डुअल स्पीकर्स और फ्लैट डिस्प्ले डिज़ाइन मिलेगा।
सबसे बड़ी खासियत को देखा जाए तो Lava हमेशा की तरह Agni 4 में भी क्लीन, bloatware-free, near-stock Android एक्सपीरियंस दे सकता है।
Lava Agni 3 की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये थी, इसलिए अनुमान है कि Lava Agni 4 की कीमत Rs 25,000 रुपये से कम हो सकती है, ऐसा हो सकता है कि यह फोन 20000 रुपये से 25000 रुपये के प्राइस के बीच में लॉन्च किया जाए। इस प्राइस रेंज में Lava के आगामी फोन Lava Agni 4 की सीधी टक्कर OnePlus Nord CE 5, Infinix GT 30 और Poco X7 जैसे स्मार्टफोन्स से होने वाली है।
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होने जा रही है POCO F8 Series, देखें लॉन्च डेट से लेकर स्पेक्स और फीचर्स की डिटेल