इस स्मार्टफ़ोन को शॉपक्लूस के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है.
ई-रिटेलर शॉपक्लूस ने अपने प्लेटफार्म पर Kenxinda R7 स्मार्टफ़ोन को एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च करने की घोषणा की है. इस स्मार्टफ़ोन को मेटल यूनीबॉडी से निर्मित किया गया है और इसकी कीमत महज़ Rs. 4,299 है.
इस स्मार्टफ़ोन में आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट मिल रहा है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 5.5-इंच की HD डिस्प्ले के साथ 5MP का रियर और 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है. साथ ही बता दें कि इसमें 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी आपको मिल रही है.
इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 64GB तक बढ़ा भी सकते हैं. फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसके अलावा इसमें आपको कई सेंसर जैसे डिस्टेंस, ग्रेविटी सेंसर, इसके अलावा आपको इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, और FM भी मिल रहा है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन आपको दो रंग वैरिएंट्स में मिल रहा है.