Jio Phone 2 फीचर फोन की दूसरी फ़्लैश आज दोपहर 12 बजे जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर होने वाली है। इस डिवाइस में जैसा कि आप जानते हैं कि बहुत से आकर्षक फीचर मौजूद हैं।
आज दोपहर 12 बजे से जियो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जियोफोन 2 की दूसरी फ़्लैश सेल होने वाली है। हालाँकि यह डिवाइस ज्यादा पॉवरफुल हार्डवेयर से लैस नहीं हैं, लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर मौजूद हैं, जो आपको एक स्मार्टफोन में मिलते हैं। आपने अगर ब्लैकबेरी के QWERTY कीपैड वाले फोंस को देखा है तो आपको पहली नजर में यह डिवाइस आपको वैसा ही लगने वाला है, क्योंकि इसमें भी आपको ऐसा ही कुछ मिल रहा है। अब आपको बता दें कि अगर आप इस डिवाइस को लेना चाहते हैं, क्योंकि इसमें कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं, और आप इसे इसकी पहली सेल में नहीं ले पायें हैं तो आज आपके पास इसे लेने का एक बढ़िया मौक़ा है।
अपनी पहली सेल में कुछ ही मिनटों में सेल आउट होने वाला जियोफोन 2 इस सेल में भी इतने ही समय में सोल्ड आउट हो सकता है, इसके लिये हम आपसे इतना ही कह सकते हैं कि आप इंटरनेट पर या ऐसा भी कह सकते हैं कि जियो की वेबसाइट पर कुछ मिनटों पहले से ही पहुँच जाएँ, ताकि आप इस डिवाइस को अपना बना सके।
JioPhone 2 की कीमत, सेल डिटेल्स
जैसा कि आप जानते हैं कि अपने JioPhone से अलग इस डिवाइस को यानी JioPhone 2 को कंपनी की ओर से एक ऑनलाइन प्रोडक्ट के तौर पर ही सेल किया जा रहा है। इसकी पहली सेल में भी ऐसा ही हुआ था, और अब दूसरी सेल में भी ऐसा ही होने वाला है। आपको बता दें कि JioPhone 2 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप आज दोपहर 12 बजे से जियो।कॉम पर होने वाली इसकी सेल में इसे ले सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि आपको इस डिवाइस को खरीदने के लिए Rs 99 डिलीवरी चार्ज के तौर पर देने होंगे, इसका मतलब है कि इसकी असल कीमत यानी Rs 2,999 के ऊपर से आपको यह कीमत देनी होगी जिसके बाद आपको यह डिवाइस लगभग Rs 3,098 की कीमत में मिलेगा।