अभी गुरूवार को हुई JioPhone 2 की पहली फ़्लैश सेल में यह मात्र एक ही घंटे के अंदर सोल्ड आउट हो गया था, हालाँकि अब इस डिवाइस को एक बार फिर से 30 अगस्त को सेल के लिए लाया जाने वाला है।
अभी गुरूवार को हुई JioPhone 2 की पहली फ़्लैश सेल में यह मात्र एक ही घंटे के अंदर सोल्ड आउट हो गया था, हालाँकि अब इस डिवाइस को एक बार फिर से 30 अगस्त को सेल के लिए लाया जाने वाला है।
आपको बता दें कि JioPhone 2 को ऑनलाइन jio.com के माध्यम से 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे सेल के लिए लाया जाने वाला है। इस डिवाइस की कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसे आप मात्र Rs 2,999 की कीमत में ही खरीद सकते हैं।
इस डिवाइस में आपको एक हॉरिजॉन्टल डिस्प्ले मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको फुल कीबोर्ड भी दिया जा रहा है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि JioPhone के यूजर्स को फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप्स का सपोर्ट मिल गया है। और जल्द ही इसे व्हाट्सऐप का सपोर्ट भी मिलने वाला है। हालाँकि अभी यह सामने नहीं आया है कि आखिर इस डिवाइस को कब यह सपोर्ट मिलेगी।
फोन में आपको एक 2.40-इंच की 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें 512MB की एक रैम भी मिल रही है। फोन में आपको 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं।
फोन में एक 2-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.3-मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन को KaiOS के साथ लॉन्च किया गया है, और इसमें 2,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।