सामने आए रिपोर्टनुसार, TSMC ने ये चिपसेट बनाया है, ऐसा कहा जा रहा है.
आयफोन निर्माता कंपनी एप्पल का अपने आयफोन्स में हमेशा कुछ ना कुछ नया लाने की कोशिश रही है. इसी के साथ एप्पल का अगला जेनरेशन आयफोन7 शायद अगले महीने लाँच होगा. इसमें कुछ अगल करने के लिए कंपनी ने इसमें कुछ बढ़िया चिपसेट डालने की कोशिश की है. जैसे की, आयफोन 6s, 6s प्लस और आयफोन SE मे A9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था, लेकिन इससे और थोडा आगे जाकर आयफोन 7 में A10 प्रोसेसर का इस्तेमाल करने वाले है.
वेइबो ने अपने साइट पे A10 प्रोसेसर की तस्वीर डाली है. तथापि, इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
Taiwan Semiconductor Manufacturing Company (TSMC) ने A10 प्रोसेसर बनाया है. पहले TSMC और सैमसंग आयफोन्स के लिए चिपसेट बनाते थे. ब्लुमबर्ग के रिपोर्टनुसार, 7 सितंबर को आयफोन 7 लाँच किया जाएगा. और शायद हम सबको आखिर पता चलेगा की आयफोन 7 में कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया है??