iQOO ने घोषणा की है कि कंपनी अपनी Z series के तहत नया स्मार्टफोन पेश iQOO Z6 Pro 27 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा, ब्रांड ने स्मार्टफोन (smartphone) के कुछ फीचर्स की भी पुष्टि की है जिसमें चार्जिंग स्पीड (charging speed), प्रॉसेसर (processor) और कलर आदि की जानकारी शामिल है।
यह भी पढ़ें: इस गर्मी खरीदना चाह रहे हैं नया Air Cooler तो क्रोमा पर देखें ये डील्स
चीनी ब्रांड ने पुष्टि की है कि स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होगा और इसे 66W फ्लैश चार्ज व 32923mm2 फ्लैगशिप VC लिक्विड कूलिंग का साथ दिया जाएगा। इसके आलवा, सामने आया है कि iQOO Z6 Pro को Amazon.in व iQOO.com पर सेल के लिए लाया जाएगा और इसकी कीमत Rs 25,000 के अंदर रहेगी।
यह भी पढ़ें: Oppo Reno 8 में होगा एक धाकड़ प्रोसेसर, देखें नए लीक में क्या सामने आ रहा
जहां तक डिज़ाइन की बात है, यह ऐसा ही है जैसा हमने Realme, Oppo, Vivo और OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोंस में देखा है। iQOO Z6 Pro को ब्लू और ब्लैक रंगों में पेश किया जाएगा। डिवाइस को ट्रिपल कैमरा सेटअप का साथ दिया जाएगा।
इसी बीच, iQOO ने चीन में अपना iQOO Neo 6 को लॉन्च किया है। iQoo Neo 6 ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो एंडरोइड 12 (Android 12) पर काम करता है और फोन OriginOS Ocean कस्टम स्किन के साथ काम करता है। डिवाइस में 6.62 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम का साथ दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Realme ने इंडिया में लॉन्च किया अपना Split AC, कीमत है 30000 रुपये के अंदर
ओप्टिक्स के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा मिल रहा है जिसमें 64MP का Samsung ISOCELL Plus GW1P सेन्सर दिया गया है और यह OIS सपोर्ट के साथ आया है। फोन में 12MP अल्ट्रावाइड शूटर और 2MP मोनोक्रोम लेंस भी शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iQoo Neo 6 में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में 4,700mAh की बैटरी मिल रही है जो 80W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है।