iQOO ने भारत में अपना नया 5जी स्मार्टफोन (new 5G smartphone) iQOO Z6 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बजट रेंज में 5G डिवाइस को लॉन्च किया गया है। कंपनी का यह बजट फोन कई बढ़िया फीचर्स के साथ आया है जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 50MP का मुख्य कैमरा शामिल किया गया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम का साथ दिया गया है।
यह भी पढ़ें: होली के मौके पर नए चमचमाते कलर में आया Vivo का 5G फोन, जानें क्या है पुराने फोन से अलग
हैंडसेट को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 13,999 है। बात करें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की तो इसे Rs 14,999 में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 15,999 है। फोन डाइनेमो ब्लैक और क्रोमेटिक ब्लू कलर में उतारा गया है। फोन की सेल 22 मार्च से अमेज़न (Amazon) पर शुरू होगी। बता दें कि यह कीमत बैंक डिस्काउंट मिलने के बाद है। फोन पर HDFC कार्ड से पेमेंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
iQOO Z6 5G ड्यूल सिम वाला फोन है जो एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित फनटच OS 12 पर काम करता है। डिवाइस में 6.58 इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टक्फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।
यह भी पढ़ें: साउथ की फिल्मों का क्रेज़ है तो ये 5 फिल्में देख सकते हैं हिन्दी में, OTT पर हैं उपलब्ध
कैमरा की बात करें तो डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा मिल रहा है। फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP बोकेह लेंस मिल रहा है। स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी मिल रही है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।