iQOO Z10x को भारत में बहुत जल्द iQOO Z10 वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने iQOO Z9x 5G के उत्तराधिकारी के डिजाइन और कुछ मुख्य फीचर्स जैसे कि चिपसेट और बैटरी डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। टीज़र में हैंडसेट को ब्लू कलर ऑप्शन में एक डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ देखा गया है। इससे पहले iQOO Z10X को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर देखा गया था, इसके जल्द इंडिया लॉन्च का संकेत देता है। स्टैंडर्ड iQOO Z10 मॉडल स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर और 7300mAh बैटरी के साथ आने के लिए तैयार है।
Amazon पर लाइव माइक्रोसाइट यह पुष्टि करती है कि iQOO Z10x भारत में iQOO Z10 के साथ 11 अप्रैल को लॉन्च होगा। माइक्रोसाइट यह भी सुझाव देती है कि यह फोन देश में इसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: 4 बेस्ट साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में और सीरीज, जो झिंझोड़ कर रख देंगी दिलों-दिमाग
माइक्रोसाइट में Z10x को ब्लू कलर वैरएंट में टीज़ किया गया है। इसके बैक पैनल के टॉप लेफ्ट साइड पर एक रेक्टैंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल है जिस पर दो कैमरा सेंसर्स, एक रिंग लाइट और एक LED फ्लैश यूनिट है। हैंडसेट के निचले किनारे पर एक स्पीकर ग्रिल, एक USB टाइप-C पोर्ट, सिम स्लॉट और एक माइक है।
इसके अलावा, माइक्रोसाइट से पता चला कि Z10x एक 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 SoC से लैस होगा। कहा गया है कि इसका AnTuTu स्कोर 7,28,000 से ज्यादा का होगा। ऐसा दावा है की इसमें सेगमेंट का सबसे फस्ट प्रोसेसर होगा। माइक्रोसाइट का एक फुटनोट यह सुझाव देता है की हैंडसेट की कीमत देश में 15000 रुपए के अंदर रखी जाएगी। यह फोन एक 8GB रैम + 256GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। लॉन्च के बाद इसे और ज्यादा वैरिएंट्स में ऑफर किए जाने की भी उम्मीद है।
iQOO Z10x में एक 6500mAh बैटरी मिलने की पुष्टि हो गई है। अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में अन्य डिटेल्स का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। लॉन्च के नजदीक जाते-जाते हमें इसके बारे में अधिक डिटेल्स मिल सकती हैं।
इसी बीच, iQOO Z10 को भारत में 22000 रुपए के अंदर आने के लिए टीज़ किया गया है। यह स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट, 90W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 7300mAh बैटरी, और एक क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आएगा। यह ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक शेड्स में आएगा।
यह भी पढ़ें: ड्रिलिंग और दीवार तोड़ने के सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा, कमरे को झटपट ठंडा कर देंगे ये वाले 5 पोर्टेबल एसी