50MP कैमरा मोड्यूल के साथ iQoo 8 और iQoo 8 Pro लॉन्च हो गए हैं
iQOO 8 मॉडल 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 43,600 रुपये है
iQOO 8 मॉडल में 6.5 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मौजूद है
iQOO 8 और iQOO 8 Pro फ्लैगशिप फोन चीन में लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों मॉडलों को iQOO 7 सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस नए iQOO फ्लैगशिप में पंच-होल कैमरा है। एक रेक्टंगुलर रियर कैमरा भी है। बेशक ये दोनों मॉडल बीएमडब्ल्यू एम मोटरस्पोर्ट एडिशन (BMW M Motorsport Edition) में उपलब्ध हैं। iQOO 8 Pro मॉडल में 2K E5 Samsung AMOLED डिस्प्ले है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्लस SoC है। इस मॉडल में 4,500mAh की बैटरी भी है। 120W का फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी है। साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सिस्टम है। वहीं, iQOO 8 मॉडल में 6.5 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 48MP प्राइमरी सेंसर इसमें आपको मिल रहा है। यह भी पढ़ें: इन 5 बजट फोंस ने इसी हफ्ते स्मार्टफोन बाजार में रखें हैं अपने कदम, कीमत ही कम नहीं लेकिन फीचर्स भी हैं तगड़े
iQOO 8 और iQOO 8 Pro मॉडल्स का प्राइस (iQOO 8 and iQOO 8 Pro China and India Pricing)