iQOO 15R India launch and features announced today
इंडिया के स्मार्टफोन मार्केट में एक और पावरफुल डिवाइस एंट्री मारने वाला है। iQOO ने आखिरकार कन्फर्म कर दिया है कि उसका नया स्मार्टफोन iQOO 15R बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगा। पिछले कुछ हफ्तों से इस फोन को लेकर लगातार लीक सामने आ रहे थे, लेकिन अब इसकी लॉन्च डेट भी आधिकारिक हो चुकी है। iQOO इंडिया के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार, iQOO 15R को 24 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर लॉन्च से पहले ही फोन के प्राइस की जानकारी भी दे दी है। आइए जानते हैं फोन के स्पेक्स और फीचर आदि के अलावा प्राइस की डिटेल्स।
हालांकि iQOO ने अभी तक फोन के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अब तक सामने आई रिपोर्ट्स से साफ है कि यह फोन परफॉर्मेंस और बैटरी पर खास फोकस करेगा। कुछ डिटेल्स कंपनी के आधिकारिक X Account के माध्यम से सामने आई है।
अगर मौजूद जानकारी को देखा जाए तो iQOO 15R उन यूजर्स को टारगेट करेगा जो टॉप मिड-रेंज और एंट्री-लेवल फ्लैगशिप के बीच का परफेक्ट बैलेंस चाहते हैं। यानी यह फोन iQOO के दूसरे महंगे मॉडल्स से थोड़ा सस्ता होगा, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में कोई समझौता नहीं करने वाला है। लीक्स आदि को देखा जाए तो iQOO 15R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह इस प्राइस रेंज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन बन सकता है।
डिस्प्ले आदि को देखा जाए तो iQOO 15R में 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। यह कॉम्बिनेशन गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग करने वाले यूजर्स के लिए काफी पसंदीदा माना जा सकता है। टीज़र इमेज से फोन का डिजाइन भी काफी क्लीन और मिनिमल नजर आता है। बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है और ओवरऑल लुक उन लोगों को पसंद आएगा, जो सिंपल लेकिन प्रीमियम डिजाइन चाहते हैं।
कैमरा की बात करें तो इस फोन का बड़ा हाइलाइट इसका कैमरा ही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO 15R में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 32MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। बैटरी आदि को देखा जाए तो iQOO 15R में एक 7600mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसका मतलब है की हेवी यूजर्स के लिए यह फोन दमदार ऑप्शन बन सकता है।
इतना ही नहीं, फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है, इसी कारण फोन को कुछ ही मिनटों में फोन को फुल चार्ज किया जा सकता है। यह फीचर खासतौर पर ट्रैवल करने वाले और गेमिंग यूजर्स के लिए काफी काम का साबित होगा।
iQOO India की ओर से X Account पर किए गए एक पोस्ट में अब कीमत के जानकारी भी सामने आ चुकी है। iQOO 15R की कीमत भारत में 50,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Vivo X200T vs Motorola Signature vs OnePlus 15R: स्पेक्स और कीमत की तुलना, जानें किसमें कितना दम!