iQOO 15 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस लॉन्च के साथ ब्रांड ने अपने फ्लैगशिप सेगमेंट में एक और दमदार स्मार्टफोन पेश किया है. इसमें बड़ी डिस्प्ले से लेकर 32GB तक एक्सपैंडेबल रैम, 100W फ़ास्ट चार्जिंग और वॉटरप्रूफ रेटिंग तक बहुत कुछ दमदार है. iQOO 15 दिसंबर 2024 में लॉन्च हुए iQOO 13 के सक्सेसर के तौर पर आया है. इसमें पिछले फोन के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिले हैं. आइए इसके स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता आदि पर एक नज़र डालते हैं.
सबसे पहले इसकी डिस्प्ले की बात करें तो फोन में Samsung 2K M14 LEAD OLED पैनल दिया गया है, जो 6.85-इंच का फ्लैट स्क्रीन है. इसमें 144Hz तक का रिफ्रेश रेट, 2K रेज़ोल्यूशन, 508 PPI पिक्सेल डेंसिटी और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो iQOO 15 में स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है. इसमें 8K VC कूलिंग सिस्टम और बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए अल्ट्रा गेम मोड का नया अपग्रेड भी शामिल है. फोन में एक्सटेंडेड रैम तकनीक मौजूद है, जिसके ज़रिए 12GB मॉडल को 24GB और 16GB मॉडल को 32GB तक रैम में वर्चुअली एक्सपैंड किया जा सकता है.
कैमरे के सेगमेंट में ब्रांड ने एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP का मेन सेंसर OIS के साथ मिलता है. इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ और 50MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है. फ्रंट पर 32MP का अपग्रेडेड सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है.
बैटरी सेक्शन में iQOO 15 एक 7000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 100W फ़्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन में नया और ज्यादा रिफाइंड UI दिया गया है, जिसमें Ultra Game Mode के साथ कई ऑप्टिमाइज़ेशन शामिल हैं. साथ ही नई जनरेशन का Ultrasonic 3D फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल-एक्सिस वाइब्रेशन मोटर और IP68 + IP69 रेटिंग इसे एक कंप्लीट फ्लैगशिप पैकेज बनाती हैं.
स्मार्टफोन के 256GB वर्जन को 72,999 रुपये में पेश किया गया है, जबकि 512GB मॉडल भारत में 79,999 रुपये में आया है. हालांकि, एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर्स के तहत ग्राहकों को 7000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा, 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मौजूद है. इन ऑफर्स के बाद फोन की प्रभावी कीमत क्रमश: 64,999 रुपये और 71,999 रुपये रह जाएगी.
प्रायोरिटी पास यूज़र्स 27 नवंबर, दोपहर 12 बजे से iQOO 15 को खरीद सकेंगे. जबकि 1 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से यह सभी यूज़र्स के लिए सेल में उपलब्ध होगा. इस फोन को अमेज़न, आइकू की वेबसाइट और नजदीकी स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: Black Friday Sale में अंधाधुन गिरी Samsung के मुड़ने वाले फोन की कीमत, अब इस सुनहरे दाम में ले जाएं घर