iPhone Air को टक्कर देने आया अल्ट्रा-स्लिम Motorola Edge 70, देखें प्राइस-स्पेक्स

Updated on 06-Nov-2025

Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 70 को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी की Edge सीरीज़ का नया मॉडल है और अपने प्रीमियम लुक और स्लिम डिजाइन की वजह से खास ध्यान खींच रहा है. सिर्फ 5.99mm मोटाई और 159 ग्राम वजन के साथ यह अब तक के सबसे पतले फोन्स में से एक है. इसका मुकाबला डिजाइन के मामले में iPhone Air और Galaxy S25 Edge जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन्स से किया जा रहा है. आइए इसके स्पेक्स, फीचर्स और कीमत पर एक नज़र डालते हैं.

Motorola Edge 70 की कीमत

यूके में मोटोरोला एज 70 की कीमत GBP 700 (लगभग 80,000 रुपये) रखी गई है. यह फोन Pantone Bronze Green, Pantone Lily Pad और Gadget Grey कलर ऑप्शंस में मिलेगा. यूरोप और मिडल ईस्ट के बाजारों में इसकी शुरुआती कीमत EUR 799 (लगभग 81,000 रुपये) रखी गई है. कंपनी ने पुष्टि की है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही दुनिया के अन्य चुनिंदा बाजारों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 7000mAh की बैटरी के साथ Motorola ने लॉन्च किया नया सस्ता फोन, फीचर्स देखें

Motorola Edge 70 के स्पेसिफिकेशंस

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 16 पर चलता है और इसे जून 2031 तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे. फोन में 6.67-इंच की pOLED Super HD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस देता है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मौजूद है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है, जिसमें 3-इन-1 लाइट सेंसर शामिल है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की 4,800mAh बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह 29 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 66 घंटे तक का म्यूजिक स्ट्रीमिंग टाइम दे सकती है.

कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G, Bluetooth, GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट और Wi-Fi 6E शामिल हैं. फोन में Dolby Atmos सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर भी मौजूद है. Motorola Edge 70 का बॉडी स्ट्रक्चर एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियम से बना है और इसे MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है. यह फोन IP68 और IP69 डस्ट व वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल की ‘छावा’ नहीं, अब ये है 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म, बना दिया रिकॉर्ड

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :