आइफोन 7 में ऊपर व नीचे के किनारों पर एंटीना बैंड शिफ्ट किये जायेंगे. अब कैमरे के करीब एंटीना बैंड नही होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल के नए डिवाइस आइफोन 7 की लगातार लीक हो रही तस्वीरों से उसके फीचर्स और स्पेक्स की जानकरी मिलती आ रही है. लेकिन अब आईफोन 7 के डिज़ाइन के बारे में खुलासे हो रहे है. 4.7 इंच वाले आईफोन 7 की हाल ही में आई तस्वीरों से आप उसके डिज़ाइन का पता लगा सकते है.
एक वेबसाइट की खबर के अनुसार उनके पास आईफोन 7 कुछ खास तस्वीरें पहुंची है जिसमें आईफोन 7 के पूरे डिज़ाइन को देखा जा सकता है. खबरों की माने तो आईफोन 7 में कैमरे के करीब एंटीना बैंड नहीं होंगे और ये बैंड अब डिवाइस के ऊपर व नीचे के किनारों पर शिफ्ट किये जायेंगे. वहीं डिवाइस के नीचे की तरफ इस तस्वीर में दो स्पीकर ग्रिल और लाइटनिंग पोर्ट देखे जा सकते हैं. लीक हुई तस्वीरों से आईफोन 7 का कलर और मटेरियल थोड़ा अलग हो सकता है लेकिन फोन के बाकि फीचर्स एक जैसे ही है.
डिवाइस में कैमरा बंप के भी होने का खुलासा होता है. साथ ही आईफोन 7 के बटन में दो ग्रिल होने की भी उम्मीद की जा रही है. इसके पहले आईफोन 5s में इसे प्रयोग किया गया है लेकिन उसके बाद एप्पल ने आईफोन 6 और आईफोन 6s में इसको नही शामिल किया. तस्वीर में 3.5mm जैक और स्मार्ट कनेक्टर को नही देखा जा रहा है.
इसके पहले खबर आ रही थी कि आईफोन 7 में ड्यूल कैमरा हो सकता है. जिसकी हम आईफोन 7 में होने की उम्मीद कर सकते है.