Apple iPhone 17 लॉन्च से पहले लीक हो गई ये डिटेल, कंपनी के इतिहास होगा सबसे बड़ा अपग्रेड, जान कर हो जाएंगे खुश

Updated on 08-Jul-2025

iPhone 17 Series को इस साल कंपनी लॉन्च करने वाली है. इस लॉन्च के साथ कई अपग्रेड्स हमें iPhone 17 में देखने को मिलेंगे. एक नई रिपोर्ट में एक बड़े अपग्रेड के बारे में बताया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Pro Max में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है.

iPhone 17 Pro Max Battery

चीन के सोशल प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर Instant Digital के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, Apple अपने iPhone 17 Pro Max मॉडल में 5000mAh की बैटरी दे सकता है. पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro Max में 4670mAh की बैटरी थी. इसका मतलब है कि कंपनी इस साल बैटरी कैपेसिटी को लेकर एक मजबूत कदम उठाने जा रही है.

अगर यह जानकारी सही साबित होती है तो इसका यह भी मतलब हो सकता है कि Apple इस बार iPhone को पतला बनाने की बजाय बैटरी क्षमता बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. इससे डिवाइस का साइज थोड़ा बड़ा जरूर हो सकता है, लेकिन बैटरी बैकअप और पावर परफॉर्मेंस में काफी सुधार देखने को मिल सकता है.

तेज चार्जिंग सपोर्ट का क्या?

अब सवाल यह उठता है कि अगर बैटरी बड़ी हो रही है, तो क्या Apple चार्जिंग स्पीड भी बढ़ाएगा? अभी तक Apple अपने iPhones में अधिकतम 20W–30W फास्ट चार्जिंग ही देता रहा है. लेकिन अधिकांश रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस साल चार्जिंग स्पीड को थोड़ा बेहतर कर सकती है, हालांकि 50W या 60W तक की उम्मीद करना शायद जल्दबाजी होगी.

A19 Pro चिपसेट और 12GB रैम की हो सकती है एंट्री

Apple हर साल अपने Pro मॉडल्स में नया चिपसेट लाता है. पिछले साल A18 Pro चिप दिया गया था और इस बार A19 Pro SoC दिए जाने की उम्मीद है. साथ ही रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि iPhone 17 Pro और Pro Max में 12GB RAM को स्टैंडर्ड बनाया जा सकता है, जिससे AI फीचर्स और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस बेहतर होगी.

iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग का समय

Apple अपने iPhone लॉन्च इवेंट को हर साल सितंबर में आयोजित करता है. ऐसे में अब सिर्फ कुछ ही महीने बचे हैं. जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आती जा रही है, iPhone 17 सीरीज को लेकर लोगों का उत्साह और चर्चाएं तेज होती जा रही हैं. इस बार बैटरी को लेकर काफी चर्चा चल रही है. अब देखना है ऐसा होता है या केवल यह अफवाह रह जाती है.

यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :