iPhone 17 और iPhone 17 Air: रिलीज डेट, प्राइस, डिजाइन, कैमरा और अन्य लेटेस्ट डिटेल्स

Updated on 17-Feb-2025
HIGHLIGHTS

iPhone 17 की कीमत भारत में 79,900 रुपए से शुरू होने की उम्मीद है।

iPhone 17 Air की कीमत थोड़ी ऊपर, 89,900 रुपए से शुरू हो सकती है।

उम्मीद है कि एप्पल सभी आईफोन 17 मॉडल्स में प्रोमोशन 120Hz डिस्प्ले लेकर आ सकता है।

iPhone 17 सीरीज के आधिकारिक रिलीज में अभी कई महीने बाकी हैं, लेकिन यह अभी से ही काफी सुर्खियों में है। यह सीरीज 11-13 सितंबर, 2025 के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है और ऐसी अफवाह आ रही है कि इस लाइनअप के iPhone 17 और iPhone 17 Air रोमांचक फीचर्स और एक नया डिजाइन लेकर आने वाले हैं। आइए देखते हैं कि अब हमें इन अपकमिंग मॉडल्स के बारे में क्या कुछ पता चल चुका है।

iPhone 17 और iPhone 17 Air की भारत में कीमत

Apple ने अब तक आईफोन 17 सीरीज की कीमतों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक्स यह सुझाव देते हैं कि आईफोन 17 की कीमत लगभग 79,900 रुपए से शुरू होगी। वहीं दूसरी ओर आईफोन 17 एयर की कीमत इससे थोड़ी ऊपर, 89,900 रुपए से शुरू हो सकती है।

आईफोन 17 और आईफोन 17 एयर का डिजाइन

आईफोन 17 एयर इंटरनेट पर काफी हलचल पैदा कर रहा है क्योंकि यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होने की संभावना है। इसकी मोटाई 5.5mm से 6.25mm के बीच हो सकती है, जिसके साथ यह संभावित तौर पर एक स्लीक, अल्ट्रा-लाइट डिजाइन ऑफर करेगा जो एक टाइटेनियम-एलुमिनियम फ्रेम से बना होगा। इससे फोन में प्रीमियम फ़ील और ड्यूरेबिलिटी दोनों मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Daaku Maharaaj OTT Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म से पहले OTT पर देख डालें ये जबरदस्त मार-धाड़ वाली फिल्में

आईफोन 17 भी पतला होगा लेकिन यह Air वर्जन से थोड़ा मोटा होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि दोनों मॉडल्स में बेहतर स्क्रीन विजिबिलिटी के लिए एक नई ऐंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग मिलेगी।

आईफोन 17 और आईफोन 17 एयर की डिस्प्ले

उम्मीद है कि एप्पल सभी आईफोन 17 मॉडल्स में प्रोमोशन 120Hz डिस्प्ले लेकर आ सकता है। यह डिस्प्ले संभावित तौर पर LTPO (लो-टेम्परेचर पॉलिक्रिस्टलाइन ऑक्साइड) टेक्नोलॉजी से लैस होगी।

आईफोन 17 और आईफोन 17 एयर का प्रोसेसर

iPhone 17 और iPhone 17 Air दोनों ही A19 चिपसेट से लैस हो सकते हैं।

iPhone 17 और iPhone 17 Air के कैमरा अपग्रेड्स

आईफोन 17 संभावित तौर पर एक 48MP मेन सेंसर और 2x ज़ूम के साथ एक 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आएगा। वहीं दूसरी ओर, आईफोन 17 एयर में एक 48MP का सिंगल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए दोनों मॉडल्स 24MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हो गया JioHotstar का प्रीमियम कॉन्टेन्ट फ्री में देखने का जुगाड़! बस करना होगा ये छोटा सा काम

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :