भारत में हाल ही में लॉन्च हुआ iPhone 17 इस सीरीज़ का सबसे नया और किफायती मॉडल माना जा रहा है। कंपनी ने इसे भारत में 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन अब जो लोग इस लेटेस्ट iPhone को कम दाम में खरीदना चाहते हैं, उनके लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। आने वाली Flipkart Republic Day Sale 2026 के दौरान iPhone 17 को लॉन्च प्राइस से करीब 8 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल के दौरान यह फोन 74,990 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर सेल किया जा सकता है, अगर ऐसा होता है तो यह आपके लिए एक बेस्ट डील होने वाली है।
फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल 17 जनवरी से शुरू होने जा रही है और इसी सेल में iPhone 17 पर बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट दोनों का फायदा मिलेगा। कंपनी ने साफ किया है कि HDFC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फिलहाल Flipkart पर 256GB स्टोरेज वाला iPhone 17 काम प्राइस यानि 82,900 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन सेल और बैंक ऑफर जोड़ने के बाद इसकी कीमत करीब 7,910 रुपये तक कम हो जाएगी। यानी जो यूज़र्स लंबे समय से नया iPhone लेने का इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए यह सही मौका माना जा रहा है।
फीचर्स की बात करें तो iPhone 17 को Apple A19 चिपसेट पर पेश किया गया है, जो 2nm फैब्रिकेशन पर आधारित है। इस प्रोसेसर में 16-core Neural Engine दिया गया है, जो AI से जुड़े टास्क को ज्यादा फास्ट और पावर-एफिशिएंट बनाता है। इसी वजह से iPhone 17 में बेहतर AI इंटरफेस, स्मूद परफॉर्मेंस और बेहतर मेमोरी बैंडविड्थ देखने को मिलती है। यह फोन iOS 26 के साथ आता है, जिसमें नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को खास तौर पर ऑप्टिमाइज़ किया गया है।
डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 17 में 6.3-इंच की Super Retina XDR OLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें पहले से छोटी Dynamic Island देखने को मिलती है। यह ProMotion सपोर्ट वाली स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और 2556×1179 रेजोल्यूशन पर करीब 460ppi की पिक्सल डेंसिटी देती है। इसमें 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
कैमरा भी इस फोन में दमदार है, iPhone 17 के फ्रंट में 18MP का Center Stage सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग, रील्स और सेल्फी के दौरान फ्रेम के हिसाब से ऑटोमैटिक एडजस्ट हो जाता है। फोन के बैक पर एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का Fusion प्राइमरी कैमरा शामिल है, जो sensor-shift OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ 12MP का 2x टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जिससे पोर्ट्रेट और ज़ूम शॉट्स बेहतर निकलते हैं।
अगर iPhone 17 Pro सीरीज़ की बात करें, तो उस पर भी रिपब्लिक डे सेल के दौरान तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। Amazon Great Republic Day Sale में 256GB स्टोरेज वाला iPhone 17 Pro करीब 9,500 रुपये सस्ता होकर 1,25,400 रुपये में मिल सकता है, जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये से घटकर 1,40,400 रुपये हो सकती है।