Apple के iPhones की अगली पीढ़ी के फोन्स बस अब कुछ ही महीनों में लॉन्च किए जाने वाले हैं। इनमें से एक डिवाइस यानि iPhone 17 Air अब चर्चाओं में आ चुका है। हालांकि, इस फोन को लेकर काफी समय से अफवाहों और लीक आदि की जानकारी मिल रही है लेकिन फोन को लेकर इस बार कुछ सबसे अनोखा और नया सामने आया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iPhone 17 Air का एक डमी यूनिट इंटरनेट पर इस समय खबरों में बना हुआ है। यह कंपनी के नए iPhone के डिजाइन को भी उजागर कर रहा है। आइए इसे लेकर डीटेल में जानकारी लेते हैं।
एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर सुर्खियों में है, जो YouTube Lewis यानि Unbox Therapy की ओर से सामने आया है। इसमें iPhone 17 Air को मात्र 5.65mm का दिखाया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस एक पेंसिल से भी पतला हो सकता है। अगर पेंसिल की बात करें तो यह लगभग लगभग 6mm डायमीटर की होती है। कुछ समय पहले तक ऐसी भी खबरें थी कि iPhone 17 Air को 5.5mm डायमीटर में पेश किया जा सकता है। अब सामने आ रहा है कि इसका डिजाइन भी काफी बेहतरीन होने वाला है। अब देखना होगा कि आखिर यह फोन कितना ड्यूरेबल होता है और इसे होल्ड करना आसान होने वाला है या आपको कुछ मुश्किल आ सकती है।
अगर iPhone 17 Air को देखा जाए तो लीक आदि से जानकारी मिल रही है कि यह पेंसिल से भी ज्यादा पतला होने वाला है। ऐसे में iPhone 17 Pro Max को लेकर जानकारी मिल रही है कि यह 8.75mm का हो सकता है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में दोगुनी मोटाई का अंतर है। iPhone 17 Air का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक लगता है, जबकि iPhone 17 Pro Max को परंपरागत डिजाइन में लॉन्च किया जा सकता है।
असल में, ऐसा भी माना जा रहा है कि इस पतले फॉर्म फैक्टर के बाद भी कंपनी किसी भी तरह का कोई कॉम्परोमाइज़ अपने डिवाइस के साथ नहीं करने वाली है। जानकारी मिल रही है कि iPhone 17 Air में आपको एक सिंगल कैमरा सेटअप मिल सकता है। हालांकि, इस फोन में आपको एक छोटी बैटरी भी मिल सकती है। अन्य कई मॉडल के मुकाबले इस फोन में एक छोटी बैटरी हो सकती है। हालांकि, अभी के लिए परफॉरमेंस को लेकर ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है।
अब देखना होगा कि आखिर क्या iPhone 17 Air को लाने के लिए कंपनी अपने Plus Model को हटा सकती है। यह मॉडल पिछले कुछ सालों से iPhones लाइनअप का हिस्सा रहा है। इस बार कंपनी स्टैन्डर्ड मॉडल के अलावा Pro और Pro Max मॉडल के साथ साथ इस बार Air Model को पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी का इस बार का फोकस सबसे ज्यादा डिजाइन पर होने वाला है।
अभी के लिए प्राइस को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि यह पहली बार नहीं है, इसके पहले भी कभी Apple की ओर से लॉन्च से पहले उसके फोन्स के बारे में कोई आधिकारिक डिटेल्स सामने नहीं आती हैं। हालांकि, प्राइस के बारे में अभी कोई नहीं जानता है। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि इस बार कंपनी अपने iPhones की कीमत को बढ़ा दे। iPhone 16 Series के इंडिया और विदेशी प्राइस के बारे में आप जानते ही है। ऐसा हो सकता है कि इस बार कंपनी अपने फोन्स की कीमत को बढ़ा दे।
यह भी पढ़ें: Amazon MX Player पर ये वाले शो मचा रहे हैं बवाल, बाबा निराला के ‘Aashram’ के साथ ‘Battleground’ भी लिस्ट में