Amazon Sale: केवल 35 हजार रुपये में सबसे लेटेस्ट iPhone, डील देख ललचा जाएगा दिल

Updated on 09-Jul-2025

Amazon India 12 जुलाई से अपनी सालाना Prime Day Sale शुरू करने जा रहा है. हालांकि, यह सेल केवल Prime मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगी. यह तीन दिन तक चलने वाली सेल 14 जुलाई तक चलेगी. इस सेल के दौरान आप लेटेस्ट iPhone को भी अब तक की सबसे कीमत पर खरीद सकते हैं.

यानी इस बार की सेल में Apple का iPhone 16e सबसे बड़ी हाइलाइट है. iPhone 16e को अब तक की सबसे कम कीमत पर पेश किया जा रहा है और यह उन लोगों के लिए शानदार मौका हो सकता है जो एक नए iPhone की तलाश में हैं.

iPhone 16e: Prime Day Sale में भारी छूट

आपको बता दें कि Apple ने iPhone 16e को 19 फरवरी 2025 को लॉन्च किया था. इसे अब तक का सबसे अफोर्डेबल iPhone बताया गया था. इस फोन के 128GB वेरिएंट की ओरिजिनल कीमत ₹59,900 है, लेकिन Amazon Prime Day Sale में यह मॉडल ₹53,600 में लिस्ट किया गया है.

इसके अलावा, बैंक डिस्काउंट भी इस फोन को खरीदने पर दिया जा रहा है. SBI, ICICI और Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ₹4,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इससे फोन की इफैक्टिव कीमत ₹49,600 हो जाती है.

एक्सचेंज ऑफर से और भी सस्ता

Amazon पुराने स्मार्टफोन पर ₹48,150 तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. यदि आपका पुराना फोन ₹15,000 का वैल्यू ला सकता है तो आप नया iPhone 16e ₹35,000 तक में खरीद सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने डिवाइस की हालत, ब्रांड और मॉडल पर निर्भर करेगी.

iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन

iPhone 16e में 6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ Ceramic Shield ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलेगा.

इस फोन में A18 Bionic चिपसेट (iPhone 16 जैसा ही) मिलेगा. इसके अलावा 8GB तक RAM, 128GB से 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन भी दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के रियर में 48MP सिंगल कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है. अच्छी बात है कि यह USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है.

iPhone 16e क्यों है खास?

iPhone 16e उन यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो Apple का फ्लैगशिप एक्सपीरियंस पाना चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते. इसका डिजाइन, चिपसेट और कैमरा क्वालिटी iPhone 16 के बराबर है, जिससे यह इसे बजट में एक प्रीमियम iPhone एक्सपीरियंस बनाता है.

यह भी पढ़ें: बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मिल जाएगा Passport, ऐसे करना होगा अप्लाई, जानें लें एक-एक बात

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :