iphone-16e
iPhone 16e स्मार्टफोन अब इंडिया के बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है, इस फोन के 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है, इसी प्राइस को फोन की शुरुआती कीमत कहा जा सकता है। लॉन्च प्राइस को देखा जाए तो यह अभी तक का सबसे सस्ता iPhone है, यह एप्पल का इस प्राइस में बेहद किफायती फोन है। हालांकि, इंडिया के बाजार में फोन को कई डिस्काउंट और एक्सचेंज के साथ सस्ते में खरीदने के मौका आपको मिल रहा है, इन ऑफर का इस्तेमाल करके आप इस फोन को किफायती दाम में खरीद सकते हैं। ऐसा करके इंडिया के बाजार में ग्राहक इस फोन की खरीद पर ज्यादा से ज्यादा बचत कर सकते हैं।
हालांकि, इंडिया के प्राइस के बारे में हम जानते है लेकिन अगर आप इस फोन को यूएई और यूएस जैसे देशों में खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहाँ iPhone 16e का प्राइस क्या है? ऐसा देखा गया है कि आमतौर पर iPhone की कीमतें भारत के मुकाबले इन देशों में कम होती है। यहाँ हम आपको इन देशों में iPhone 16e के प्राइस के बारे में बताने वाले हैं, आइए जानते है कि iPhone 16e को आप किस प्राइस में खरीद सकते हैं।
भारत में, iPhone 16e की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 59,900 रुपये है, हालांकि, अगर फोन के 256GB मॉडल की बात करें तो इस मॉडल को आप 69,900 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं, इसके अलावा अगर आप 512GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप 89,900 रुपये के प्राइस में इंडिया में खरीद सकते हैं, हालांकि इंडिया के बाजार में इस प्राइस पर आपको कई डिस्काउंट और एक्सचेंज का ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके बाद आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए ऑफर के बारे में विस्तार से जानते है।
आपको सही प्रकार से समझाने के लिए यहाँ हम एक उदाहरण ले रहे है, जो आपको डील और डिस्काउंट सही प्रकार से समझ आने वाला है। मानकर चलिए कि आप Amazon India से खरीदारी करते हैं, ऐसे में आप ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Amazon ICICI Bank और Kotak Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके लगभग लगभग 4000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके बाद फोन की कीमत घटकर 55,900 रुपये हो जाती है। इसके अलावा, ट्रेड-इन डील्स के माध्यम से खरीदार अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके 48,900 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है।
यह डील Amazon India पर आपको सही मायने में दी जा रही है, लेकिन आपको सही प्रकार से समझाने के लिए मैंने इसे उदाहरण के तौर पर आपको बताया है। आइए अब अन्य देशों में iPhone 16e के प्राइस को देखते हैं।
अमेरिका में, बेस मॉडल की कीमत $599 (लगभग 51,970 रुपये) है, इस प्राइस के बाद अमेरिका मे यह फोन इंडिया से सस्ता मिल रहा है। जापान में भी कीमत अमेरिका के समान है, 128GB वेरिएंट की कीमत 99,800 येन (लगभग 57,599 रुपये) में इसे आप खरीद सकते हैं।
यूएई में, iPhone 16e का बेस मॉडल AED 2,599 (लगभग 61,470 रुपये) में लॉन्च हुआ है, इसका मतलब है कि इंडिया के मुकाबले दुबई में iPhone 16e महंगा है। यूके की बात करें तो यहाँ आप iPhone 16e को £599 (लगभग 65,460 रुपये) में खरीद सकते हैं। यहाँ यह फोन दुबई से भी ज्यादा महंगा आपको मिलने वाला है।
आप यहाँ देख सकते है कि केवल और केवल America में iPhone 16e को सस्ते में खरीदा जा सकता है, इसके बाद इंडिया में यह फोन सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, अन्य देशों में यानि UK, UAE और Japan में यह फोन बेहद महंगा सेल किया जा रहा है। ऐसे में आपको iPhone 16e Dubai के मुकाबले इंडिया में सस्ता मिल सकता है। इसका प्राइस इंडिया में भी किफायती है। आप यहाँ भी इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: MWC 2025 से पहले ही लॉन्च हुआ Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जान लें ये टॉप 3 ऑल्टरनेटिव्स