amazon gff sale offers rs 10000 big discount on iPhone 16e phone
हम जानते है कि अब कुछ ही दिन में iPhone 17 Sereis के फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है। Apple अपने आगामी इवेंट में जो 9 सितम्बर को आयोजित किया जाने वाला है में अपनी नई iPhone 17 Series के फोन्स को लॉन्च करने वाला है। हालाँकि, इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही iPhone 16e का प्राइस धम्म करके गिर गया है। इस फोन को इस समय आप 50000 रुपये के अंदर एक दमदार फोन के तौर पर खरीद सकते हैं।
iPhone 16e को इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था, फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस 59,900 रुपये के आसपास था। हालाँकि, इस समय फोन को आप Vijay Sales में 52,490 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन पर आपको HDFC Bank Credit और Debit Card के साथ साथ EMI पेमेंट के माध्यम से लेनदेन पर 3500 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिलने वाला है। ऐसा करके फोन के प्राइस में लगभग लगभग 11000 रुपये का प्राइस प्राइस कट नजर आ रहा है। यह डिस्काउंट लॉन्च प्राइस को देखा जाये तो बहुत बड़ा है। इसका मतलब है कि फोन को इस समय आप 50000 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीद सकते हैं, जो आपके लिए एक बेहतरीन डील हो सकती है। ऐसा डिस्काउंट इस फोन पर पहले शायद ही कभी आपको मिला होगा।
Amazon India पर यह फोन किस प्राइस में मिलने वाला है, अगर आप भी यही जानना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन का लिस्टिंग प्राइस इस समय Amazon India पर 51,999 रुपये है। हालाँकि। यहाँ फोन पर ज्यादा डिस्काउंट ऑफर नहीं दिए जा रहे हैं। हालाँकि। अगर आप Amazon Pay ICICI Bank Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1559 रुपये के आसपास का कैशबैक मिल सकता है। ऐसा करके भी आपको फोन 50000 रुपये के अंदर के प्राइस में मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Vivo V40e की कीमत धड़ाम! Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रही 7 हजार की तगड़ी छूट, देखें डील
iPhone 16e स्मार्टफोन को अगर आप खरीदने जा रहे हैं तो आपको फोन के स्पेक्स और फीचर आदि को पहले ही देख लेना चाहिए। आइये फोन के 3 सबसे खास और सबसे जरुरी फीचर्स पर नजर डालते हैं, जो इस फोन को आपको खरीदने के लिए बाध्य कर रहे हैं।
iPhone 16e स्मार्टफोन में एक 6.1-इंच की Super Retina OLED XDR डिस्प्ले मिलती है, जो 1200 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है, डिस्प्ले पर कंपनी ने Ceramic Shield Protection भी दिया है।
इतना ही नहीं, iPhone 16e मोबाइल फोन में Apple A18 चिपसेट मिलता है, जो 3nm प्रोसेस पर निर्मित है, इसमें एक 16-Core Neural Engine भी है। फोन में Apple Intelligence Features का सपोर्ट भी मिलता है। आइये अब फोन के कैमरा को देखते हैं।
iPhone 16e को देखते हैं तो पता चलता है कि यह फोन एक सिंगल कैमरा सेटअप से लैस है। फोन में एक 48MP का कैमरा सेटअप मिलता है जो OIS से लैस है, इसके अलावा यह आपको 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता भी देता है। फोन के फ्रंट पर आपको एक 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है, यह भी 60fps पर 4K Video Recording कर सकता है।
अब सवाल उठता है कि क्या आखिर आपको iPhone 16e को 50000 रुपये के आसपास की कीमत में खरीदना चाहिए? आइये जानते हैं। एक ओर हम देख रहे है कि एप्पल अपने iPhone 17 के लॉन्च इवेंट से पहले ही अपने पिछले फोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है। हालाँकि, इसके बाद भी इस प्राइस में यह फोन इतना दमदार नहीं है, मुझे इस प्राइस में यह फोन कुछ ज्यादा ही महंगा लग रहा है। इस प्राइस रेंज में आप iQOO 13 के साथ साथ OnePlus 13s को खरीद सकते हैं। इस प्राइस में यह फोन कुछ सबसे दमदार स्पेक्स और फीचर्स के साथ आते हैं। अब आपको यह तय करना होगा कि क्या आप iPhone खरीदना चाहते हैं, या आपको इस प्राइस रेंज में एक दमदार एंड्राइड फोन खरीदना चाहिए, जो कुछ सबसे नए और सबसे जरुरी स्पेक्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 FE 5G का इंडिया प्राइस और महत्त्वपूर्ण जानकारी इंटरनेट पर लीक, 4 सितम्बर को है लॉन्च